Top
Begin typing your search above and press return to search.

एडवान्स डेटा एनालिटिक्स पर विशेषज्ञों ने रखी अपनी राय

जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च  में एडवान्स डेटा एनॉलिटिक्स फॉर स्ट्रेटजिक डिसीजन मेकिंग विषय पर वर्ष के 9वें मैनेजमेंट डेवलपमेण्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया

एडवान्स डेटा एनालिटिक्स पर विशेषज्ञों ने रखी अपनी राय
X

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च में एडवान्स डेटा एनॉलिटिक्स फॉर स्ट्रेटजिक डिसीजन मेकिंग विषय पर वर्ष के 9वें मैनेजमेंट डेवलपमेण्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्थान की डायरेक्टर जनरल डॉ. उवर्शी मक्कड़ के दूरदर्शी मार्गदर्शन में एमडीपी में रिसर्च स्कॉलर एवं छात्रों के अतिरिक्त कार्पोरेट एवं शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों ने भागीदारिता की। इस आयोजन के मुख्य अतिथि राहुल चन्द्रा, संयुक्त निदेशक, इन्स्टीट्यूट ऑफ क पनी सिके्रटरी एवं एक्सपर्ट रिसोर्स पर्सन दीपक वर्मा, फेकल्टी, मालवीय नेशनल इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नॉलॉजी, जयपुर थे।

संस्थान की डॉयरेक्टर जनरल डॉ. उवर्शी मक्कड़ ने जानकारी साझा किया कि इस मैनेजमेंट डेवलपमेण्ट कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य इसमें भागीदारी जनों में जागरूकता पैदा करना था कि किस प्रकार क पनियां डेटा एनालिटिक्स की क्षमता से सुसज्जित होकर सामरिक लाभ उठा सकती हैं। यह एमडीपी कारपोरेट जगत के लिए डेटा प्रोजेक्ट के प्रबंधन, संरचना व क्रियान्वयन एवं विभिन्न डेटा एनालिटिक्स के प्रयोग हेतु एक संबल था।

राहुल चन्द्रा ने बिग डेटा की महत्ता को साझा किया कि रणनीतिक निर्णयों में मानव संसाधन, वित्त एवं विपणन के व्यावसायिक कार्यों हेतु इसकी उपयोगिता क्या है। डॉ. दीपक वर्मा के सत्र में प्रबंधकीय निर्णयों, विभिन्न मापदण्ड के निर्णयों, उपभोक्ता मूल्य विश्लेषण एवं मूल्य अनुकूलन में डेटा एनेलिटिक्स के कार्यान्वयन पर चर्चा हुई। जीएल बजाज द्वारा आयोजित मैनेजमेण्ट डेवलपमेण्ट कार्यक्रमों की ही भांति यह आयोजन भी भागीदारी जनों एवं प्रशिक्षकों के परस्पर संवादों एवं विचार-मंथन से परिपूर्ण था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it