किम के साथ बहुत सार्थक वार्ता की उम्मीद : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन में बहुत सार्थक वार्ता होने की उम्मीद है

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन में बहुत सार्थक वार्ता होने की उम्मीद है।
श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “किम जोंग उन के साथ बैठक के लिए वियतनाम जा रहा हूं। शिखर वार्ता बहुत सार्थक होने की उम्मीद है।
श्री ट्रंप सोमवार को वियतनाम की राजधानी हनोई के लिए रवाना हो गये जहां वह श्री किम के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन की वार्ता में हिस्सा लेंगे। दोनों नेताओं के बीच वियतनाम की राजधानी हनोई में 27-28 फरवरी को परमाणु निरस्त्रीकरण पर दूसरा शिखर सम्मेलन होगा।
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, अमेरिका और उत्तर कोरिया के वार्ताकार शिखर वार्ता से पूर्व हो रही प्रारंभिक वार्ता में कई मुद्दों पर अपने मतभेद को कम करने में कामयाब रहे हैं।
पिछले वर्ष सिंगापुर में हुए पहले शिखर सम्मलेन के बाद श्री ट्रंप ने कहा था कि उत्तर कोरिया अब अमेरिका के परमाणु खतरा नहीं है। पहले शिखर सम्मेलन के बाद हुए समझौते के अनुसार उत्तर कोरिया पूरे कोरियाई प्रायद्वीप में संपूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रयास करेगा और अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया अपने सेनाभ्यासों पर रोक लगा देंगे।


