चीन के साथ व्यापार वार्ता के सफल परिणाम की उम्मीद : अमेरिकी अधिकारी
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रॉबर्ट लिथिजेर ने कहा कि अमेरिका व चीन के बीच व्यापार वार्ता के सफल परिणाम सामने आने की उम्मीद है

वाशिंगटन। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) रॉबर्ट लिथिजेर ने कहा कि अमेरिका व चीन के बीच व्यापार वार्ता के सफल परिणाम सामने आने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, लिथिजेर ने सीएनबीसी के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि यूएसटीआर कार्यालय संभावित टैरिफ के अधीन जल्द ही चीनी वस्तुओं की एक सूची की घोषणा करेगा। यह घोषणा कथित तौर पर चीनी प्रौद्योगिकी हस्तांतरण कार्यो के खिलाफ जांच की तथाकथित 301 धारा के आधार पर होगी।
उन्होंने कहा, "हम 60 दिनों के भीतर लोगों को अच्छी व बुरी चीजों पर टिप्पणी का एक अवसर देंगे।"
उन्होंने संकेत दिया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं पर जून तक टैरिफ लागू करने की संभावना नहीं है।
ट्रंप ने बीते सप्ताह एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत चीन से 60 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क व चीन के अमेरिका में निवेश पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
सीएनबीसी द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका के साथ चीन की बातचीत से शुल्क से बचा जा सकता है या हाल में अमेरिका व दक्षिण कोरिया में हुए व्यापार सौदे की तरह एक सफल परिणाम आ सकता है, तो लिथिजेर ने कहा, "मैं सोचता हूं कि यह उम्मीद की जा सकती है।"
लिथिजेर ने कहा, "यह बहुत हद तक संभव है कि अमेरिका चीन के व्यापारिक संबंध मुश्किलों को पारकर एक बेहतर स्थिति में पहुंच सकते हैं।"


