सूखा प्रभावित किसानों को अनुदान सहायता राशि का वितरण शीघ्र करें: कलेक्टर
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कहा कि जिले के सूखा प्रभावित किसानों और कीट प्रकोप से प्रभावित किसानों को आर.बी.सी.6-4 के तहत अनुदान सहायता राशि का वितरण षीघ्र कराना सुनिष्चित करें

बालोद। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने कहा कि जिले के सूखा प्रभावित किसानों और कीट प्रकोप से प्रभावित किसानों को आर.बी.सी.6-4 के तहत अनुदान सहायता राशि का वितरण षीघ्र कराना सुनिष्चित करें। अनुदान सहायता राषि का वितरण किसानों के बैंक खातों में ऑनलाईन के माध्यम से करें।
अनुदान सहायता राषि का वितरण जनवरी के प्रथम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से पूरा कराएॅ। डॉ. मित्तर कल संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में तहसीलदारों को निर्देषित कर रहे थे। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारों से अनुदान सहायता राषि वितरण हेतु की गई कार्यवाही की प्रगति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देष खाद्य अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से हितग्राहियों का आवेदन ऑनलाईन दर्ज कराकर प्राप्त किए जाने की प्रगति की समीक्षा नगरीय निकायवार और जनपद पंचायतवार की।
कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों से आवेदन ऑनलाईन ही प्राप्त करें और कार्य में प्रगति लाएॅ। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों और स्कूली बच्चों के आधार पंजीयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के लिए पहचान पत्र जारी करने की कार्यवाही की प्रगति की जानकारी उप संचालक समाज कल्याण और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ली। कलेक्टर ने तहसीलदारों को सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए।
उन्होंने प्रचलित आबादी पट्टा वितरण की तैयारी और सौर सुजला योजना की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेन्द्र कुमार कटारा अपर कलेक्टर ए.के.धृतलहरे, संयुक्त कलेक्टर राजेश नशीने एस.डी.एम बालोद हरेश मंडावी एस.डी.एम.डौण्डीलोहारा एस.के.गुप्ता, एस.डी.एम. गुण्डरदेही पी.एल.यादव, डिप्टी कलेक्टर जी.एस.नाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।


