विदेशी छात्रों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस का त्योहार
शारदा विश्वविद्यालय के विदेशी विद्यार्थियों ने धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया, लगभग पचास से अधिक देशों के विद्यार्थियों ने इस रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय के विदेशी विद्यार्थियों ने धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया, लगभग पचास से अधिक देशों के विद्यार्थियों ने इस रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया, जो अपने पारम्परिक पोशाक में पहुंचे थे। विश्वविद्यालय के भी कई अधिकारी एवं कर्मचारी उनके हौंसला बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन विदेश विभाग के निदेशक अशोक दरयानी ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब को अपने पारम्परिक रूप में देख कर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, यही शारदा का ग्लोबल चरित्र है, जहां इतने देशों के छात्र एक साथ अपने त्योहार को मना रहे हैं। सीनियर मैनेजर नितिन गुप्ता ने छात्रों को क्रिसमस को बधाई दिया तथा छात्रों को विश्वास दिलाया कि उनका विभाग हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहेगा।
पूर्व के भांति आगे भी किसी तरह का कठिनाई महसूस नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर चांसलर पीके. गुप्ता का संदेश को पढ़कर सुनाया गया। अमरीकी मूल के छात्रों ने प्रभु युशु के संदेशों के ऊपर एक नाट्य प्रस्तुति किया। नेपाल तथा भूटान के छात्रों ने मिलकर सामूहिक नृत्य पर सबका मन मोह लिया।
अफगानिस्तान के विद्यार्थियों ने अफगान जलेबी गाना गाकर सबका मनोरंजन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. माइकल बारबस जो की विदेश विभाग के छात्र एक्सचेंज कार्यक्रम के विभागाध्यक्ष हैं ने छात्रों खासकर फाइनल ईयर के छात्रा सुनुंगूरे नहेरेरा को सफल आयोजन के लिए बधाई दिया। शारदा अस्पताल में भी क्रिसमस का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर एवं नर्सों ने भाग लिया।


