एग्जिट पाेल भाजपा के बोरिया-बिस्तर बांधने का संकेत : कांग्रेस
बिहार कांग्रेस ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बार आये चुनाव पूर्व अनुमान (एग्जिट पोल) पर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बोरिया- बिस्तर बांधने का संकेत है

भागलपुर। बिहार कांग्रेस ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बार आये चुनाव पूर्व अनुमान (एग्जिट पोल) पर कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बोरिया- बिस्तर बांधने का संकेत है।
बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने आज यहां कहा कि पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनाव के बाद आये एग्जिट पोल भाजपा के बोरिया-बिस्तर बंधने का संकेत देता है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता है तो यह एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के हित में होगा क्योंकि भारत गंगा-जमुनी संस्कृति का पोषक एक सहिष्णु देश है, जहां संविधान सर्वोपरि है न कि किसी पार्टी या संगठन की विचारधारा।
श्री सिंह ने कहा कि एग्जिट पोल के रुझानों के अनुसार कांग्रेस इन सभी पांचों राज्यों में भाजपा को मात देती नजर आ रही है, जो जनता का जनादेश होगा। भाजपा इन राज्यों के चुनावों को तथाकथित रूप से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल के रूप में प्रचारित-प्रसारित कर रही थी। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि भाजपा सेमीफाइनल हारने वाली है और फाइनल भी हारेगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के तिकड़म में शुरू से लगी रही। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपीएटी) मशीनों का अधिक खराब होना, होटलों, रास्तों में ईवीएम का पाया जाना, दो-तीन दिन बाद भी मशीनों का जमा होने के लिये आना, स्ट्राॅन्ग रूम में अनावश्यक और अनधिकृत रूप से कर्मचारियों और तकनीशियनों का प्रवेश होना अनेक घटनाएं हुईं, जिसपर सवाल भी उठे। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद एग्जिट पोल का भाजपा के विरुद्ध रुझान उसके प्रति जनता की नाराजगी को ही दर्शाता है।


