दुर्लभ रूद्राक्षों की प्रदर्शनी कल से
देश विदेश में अब तक 750 से भी अधिक प्रदर्शनियों का आयोजन कर चुकी सुप्रसिद्ध संस्था रूद्रलाईफ द्वारा 11 मई से 15 मई तक स्थानीय होटल सेलिब्रेशन,जेल रोड़, में दुर्लभ रूद्राक्षों की प्रदर्शनी किया....

रायपुर। देश विदेश में अब तक 750 से भी अधिक प्रदर्शनियों का आयोजन कर चुकी सुप्रसिद्ध संस्था रूद्रलाईफ द्वारा 11 मई से 15 मई तक स्थानीय होटल सेलिब्रेशन, जेल रोड़, रायपुर में दुर्लभ रूद्राक्षों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में रायपुर वासियों द्वारा मिले भारी प्रतिसाद के कारण एक बार पुन: इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न मुखी रूद्राक्षो का दुर्लभ संग्रह पेश किया गया है।
रूद्रलाईफ द्वारा आईएसओ 9001-2000 प्रमाणित प्रयोगशाला द्वारा परीक्षित शुद्ध एवं खरे रूद्राक्षों का विक्रय किया जाता है जिनकी देश विदेश में भारी मांग है।
प्रदर्शनी 11 से 15 मई तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुली रहेगीं। प्रदर्शनी में जन सामान्य को वैदिक पद्धति से रूद्राक्ष का अभिषेक, पूजन तथा धारण करने की विधि का विशेष परार्मश भी दिया जाएगा।


