Top
Begin typing your search above and press return to search.

लिखित जवाब मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

सेक्टर 123 में प्रस्तावित कचरा के विरोध में रविवार को भी धरना जारी रहा

लिखित जवाब मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
X

नोएडा। सेक्टर 123 में प्रस्तावित कचरा के विरोध में रविवार को भी धरना जारी रहा। धरनारत लोगों की मांग थी कि शासन द्वारा कचरा घर को यहां से हटाने का अगर निर्देश मिल गया है तो प्राधिकरण या प्रशासन के अधिकारी लिखित में आश्वासन दें।

तभी यहां से धरना बंद होगा। इस मौके पर सेक्टर-33 गुरुकुल के छात्रों ने धरनारत लोगों के साथ मिलकर कचराघर का विरोध किया। छात्रों ने हाथों में ध्वज लेकर पर्थला गोलचक्कर के पास जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। इस मौके पर कचरा घर नहीं बनेगा साथ ही प्राधिकरण व प्रशासन स सरकारी विरोधी नारेबाजी की गई।

प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर समिति की एक बैठक भी हुई। जिसमें भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा की सोमवार को प्राधिकरण को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमे प्राधिकरण से लिखित में आश्वासन लिया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण को बुधवार तक का समय दिया जाएगा।

लिखित जवाब मिलने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की नीयत बिल्कुल भी साफ नहीं है। मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करने से क्यों कतरा रहे। प्राधिकरण को केवल कानून व्यवस्था दिखाई दे रही है। वहीं सूबे यादव ने कहा कि लंबे समय से चल रहे जनांदोलन की बदौलत सरकार को यहां से कचरा घर हटाने को विवश होना पड़ा।

सघन आबादी के बीच एनजीटी के मानकों को धता बताते हुए प्राधिकरण के अधिकारी कचरा घर बनाने पर अमादा थे। लेकिन नोएडा की जनता के लगातार विरोध से फैसला वापस लेने पर प्राधिकरण को मजबूर होना पड़ा। मुझे लगता है कि अधिकारी, मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कर जनहित में कचरा घर हटाने का लिखित आदेश जल्द जारी करेंगे।

लिखित आदेश के बाद ही धरना का समापन किया जाएगा। इस मौके पर मानवीर •ााटी, इन्द्र ठेकेदार, रघुराज चौधरी, रवि यादव,•ोला पहलवान सुखवीर खलीफा, राघवेंद्र दुबे, ओमवीर यादव, सुनील चौधरी, रामवीर यादव के अलावा सोसायटी के सैकड़ों लोग
मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it