उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यायाम जरूरी : गिरी
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य व वातावरण उपलब्ध कराने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपनी सांसद

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेश गिरी अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य व वातावरण उपलब्ध कराने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपनी सांसद निधि से पूर्वी दिल्ली में 40 ओपन एयर जिम लगाने हेतु 3.88 करोड़ रुपये दिल्ली नगर निगम को आवंटित किए थे।
सांसद निधि से एजीसी आर एन्क्लेव, सेंट्रल पार्क 29 और 25 ब्लॉक त्रिलोक पूरी व मयूर विहार फेज-1 में ओपन एयर जिम लगा दिए गए है जल्द ही उद्घाटन कर इन्हें जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही ओखला व जंगपुरा तथा अन्य स्थानों पर भी ओपन एयर जिम लगाने का कार्य आरंभ हो चुका है।
सांसद ने बताया कि जब दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा अपने अधीन पार्कों में ओपन एयर जिम की स्थापना की जा रही थी तब अन्य स्थानीय नागरिकों द्वारा मांग की गई कि नगर निगम के पार्कोंं में भी ओपन एयर जिम स्थापित किए जाए।
इसके हेतु जब पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने फंड की कमी के चलते अपनी असमर्थता जताई। तदोपरान्त सांसद निधि से नगर निगम को अपने क्षेत्रों में स्थित पार्कों में ओपन एयर जिम हेतु 3.88 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया।
सांसद महेश गिरी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में अब तक 100 से अधिक ओपन एयर जिम लगाए जा चुके हैं। अगले 4 से 5 माह में दिल्ली विकास प्राधिकरण व नगर निगम के पार्कों में लगभग 100 से अधिक ओपन एयर जिम लगाए जाने का लक्ष्य है। सांसद ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्यायाम व योग सबसे जरूरी है। मेरे क्षेत्र का हर व्यक्ति स्वस्थ्य रहें इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूर्वी दिल्ली के हर क्षेत्र कालोनी में ओपन एयर जिम लगाए जाने हेतु मैं प्रयासरत हूं।
मुझे आशा है कि महिलाएं बच्चे बुजुर्ग युवा सभी इस ओपन एयर जिम का लाभ अवश्य उठाएं व दूसरे को भी इसके हेतु प्रेरित करें।
उन्होंनेे सभी नागरिकों से निवेदन किया कि इन जिम में लगे सामानों की स्वयं भी देखभाल व रखरखाव करने में विभाग की मदद करें एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में भी अपने सहयोग दे कर क्षेत्र की साफ सफाई व्यस्था को बनाए रखने में अपना योगदान दें।


