स्थानांतरण के विरोध में आचार्यों ने किया कार्य का बहिष्कार
सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी के आचार्यों ने स्कूल के तीन आचार्यों के स्थानांतरण के विरोध में अध्यापन कार्य का बहिष्कार कर दिया........
कोरबा। सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी के आचार्यों ने स्कूल के तीन आचार्यों के स्थानांतरण के विरोध में अध्यापन कार्य का बहिष्कार कर दिया। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तीनों आचार्यों को वापस लाने की मांग पूरी नहीं होने पर शनिवार से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।
शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय के आचार्य राकेश्वर त्रिपाठी, नारायण प्रसाद साहू एवं चूड़ामणी देवांगन का स्थानांतरण कर दिया गया है जिसका विरोध साथी शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन से चर्चा की गई लेकिन सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा है कि जब तक शिक्षकों का स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जाता, वे आंदोलन जारी रखेंगे।
इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों की अन्य मांगें भी पूरी नहीं की गई हैं जिसे लेकर वे आक्रोशित हैं। शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए आज स्कूल के सामने पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई थी। शिक्षकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के कारण किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई।


