तीन राज्यों में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस ने निकाली विजय बाइक रैली
नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में भाजपा की पराजय और कांग्रेस की विजय इस बात का संकेत देती है कि अब सत्ता से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है

गाजियाबाद। तीन राज्यों में मिली विजय से उत्साहित महानगर कांग्रेस ने रविवार को ट्रांस हिंडन क्षेत्र के वसुंधरा जोन में विजय बाइक रैली निकाली।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में रविवार की दोपहर को सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता वसुंधरा स्थित अटल चौक पर एकत्र हुए और वहां से इंदिरापुरम,ज्ञान खंड, वैभव खंड कौशाम्बी वैशाली होते हुए वसुंधरा पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में भाजपा की पराजय और कांग्रेस की विजय इस बात का संकेत देती है कि अब सत्ता से भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और 2019के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
भारद्वाज ने बताया कि इस तरह की विजय बाइक रैली सभी जोनों में निकाली जाएगी। रैली में एआईसीसी सदस्य बिजेंद्र यादव डॉली शर्मा ,विजय चौधरी,पीसीसी सदस्य वीर सिंह चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


