Top
Begin typing your search above and press return to search.

निगरानी के बीच शुरू हुई उप्र बोर्ड की परीक्षा

मंगलवार से शूरु हुई हाईस्कूल की परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक ओर इन्टर की पाली 2 बजे से 5.15 तक  सम्पन्न कराई गई

निगरानी के बीच शुरू हुई उप्र बोर्ड की परीक्षा
X

गाजियाबाद। मंगलवार से शूरु हुई हाईस्कूल की परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 बजे से 10.45 बजे तक ओर इन्टर की पाली 2 बजे से 5.15 तक सम्पन्न कराई गई। जिसमें विद्यार्थियों को पेपर समझने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया है और पेपर को धैर्य से करने को बोला गया है।

इस बार पूरे जनपद में 55 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को आधार कार्ड नंबर से मिलान होने व छात्र ओर छात्राओं की तलाशी कक्ष निरीक्षक द्वारा ली जाने के बाद उनको कक्षा में प्रवेश दिया गया। इस दौरान कुछ विद्यार्थियों पर आधार कार्ड साथ नहीं लाने पर उनको प्रवेश से रोक गया और उनको आधार कार्ड लाने को बोला गया जिस पर काफी हंगामा भी हुआ। आपको बता दे कि इस बार जनपद में हाइस्कूल की परीक्षा में 27843 विद्यार्थियों, इंटरमीडिएट की परीक्षा में 23445 को परीक्षा में भाग लेना है।

इसके लिए जनपद में 55 केंद्रों पर 3076 कक्ष निरक्षक तैनात किए गए है और पांच जोनल अधिकारी, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट ओर पांच सचल दस्ता दल को लागया गया है जोकि आन्तरिक माहौल की निगरानी रखेगा ओर इन सबको मोबाइल के व्हाट्सएप नबर से जोड़ा गया जोकि की पल पल की अपडेट देता रहेगा जिससे केंद्रों पर होनी वाली गड़बड़ियों होने पर सूचना देगा। इसके अलावा केंद्रों की समस्या समाधान अथवा नकल की शिकायत के लिए तीन कंट्रोल रूम बनाये गए है।

इसके साथ विद्यालयों पर बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन परीक्षा बनाने के लिए परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरों को भी ला गया है जिससे परीक्षार्थी की हरकतों को देखा जा सके। जनपद में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवश्यक-दिशा निर्देश भी दिए। जनपद में शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम ने कक्ष निरीक्षकों से कहा कि बोर्ड परीक्षाएं पारदर्शी, नकलविहीन सम्पन्न कराई जाए और कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा जाए तो तुरन्त उस पर कारवाई की जाए। सभी स्कूलों के कक्ष निरीक्षकों को आगाह किया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाए ओर बहकावे में न आएं।

किसी भी केंद्र पर नकल नहीं होनी चाहिए। भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है। प्रत्येक केंद्र पर परीक्षार्थियों के बैठने हेतु फर्नीचर की व्यवस्था है, पीने के पानी, शौचालय के भी पूर्ण इंतजाम किए गए थे। मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक गजट पूर्णत:' प्रतिबंधित रहें, कक्ष निरीक्षक को भी मोबाइल नही रखने की अनुमती नही थी।

डीआईओएस सतेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं ओर फुटेज को भी सुरक्षित रखी जाने को कहा गया है। इस बार परीक्षाओं की कॉपी का संकलन सेठ मुकन्द लाल इन्टर कोलेज बनाया गया है। इस बार 20 कैदी भी बोर्ड की परीक्षा दे रहे है जिनका परीक्षा केंद्र डासना जेल ही बनाया गया है । बोर्ड परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न कराने को डायल 100 की गाड़िया भी मूवमेंट मे दिखी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it