Begin typing your search above and press return to search.
प्रदेश में प्रतिदिन औसतन ६५,१६८ सैंपलों की जांच
छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन ६५ हजार १६८ कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन औसतन ६५ हजार १६८ कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में चार लाख ५६ हजार १७८ सैंपलों की जांच हुई है। प्रदेश में प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच की संख्या राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक है। यहां प्रति दस लाख की जनसंख्या पर प्रतिदिन २२९५ सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर इसका औसत १५२३ है।
प्रदेश में बीते सप्ताह (१४ मई से २० मई तक) के दौरान १४ मई को ६३ हजार ०९४, १५ मई को ७० हजार २३९, १६ मई को ५२ हजार ०२८, १७ मई को ६५ हजार, १८ मई को ६९ हजार ८७३, १९ मई को ६९ हजार ४०२ और २० मई को ६६ हजार ५४२ सैंपलों की जांच की गई है।
Next Story


