ईवीएम ने दिया धोखा
उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के 10 राज्यों में पड़ने वाली 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित देश के 10 राज्यों में पड़ने वाली 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। इस बीच उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में कई बूथों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतों के बाद वहां वोटिंग बाधित होने की खबर है। महाराष्ट्र में ईवीएम खराब होने के चलते 35 बूथों पर वोटिंग रद्द किए जाने की खबर थी, हालांकि चुनाव आयोग ने इससे इनकार किया है।
उधर ईवीएम मशीनों में खराबी को लेकर शिवसेना ने भाजपा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गै। वहीं एनसीपी ने सवाल किया कि आखिर महाराष्ट्र में ईवीएम मशीनें गुजरात के सूरत से क्यों मंगाई गईं। इस बीच रालोद प्रमुख अजित सिंह और समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से खराब ईवीएम की शिकायत की है। हालांकि कैराना के चुनाव अधिकारी का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण मशीनों के सेंसर में गड़बड़ी हुई है। ईवीएम खराब होने और हिंसा की छिटपुट घटनाओ के बीच उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में आज करीब 50 फीसदी मतदान हुआ जबकि नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में लगभग 55 फीसदी मत पड़े।
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक कैराना विधानसभा पर 55 फीसदी, शामली विधानसभा सीट पर 45, थानाभवन पर 49, नकुड़ विधानसभा सीट पर 49.8 और गंगोह विधानसभा सीट पर कुल 47.1 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई है। कैराना लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की मृगांका सिंह व राष्ट्रीय लोकदल की तबस्सुम हसन सहित 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
यूपी की कैराना लोकसभा सीट सबसे अहम
यूपी की कैराना लोकसभा सीट सबसे अहम मानी जा रही है। ये सीट भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई थी। अब यहां जीत के लिए मुकाबला कैराना के दो परिवारों-हुकुम सिंह और अख्तर हसन के बीच है। एक तरफ हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। दूसरी तरफ दिवंगत सांसद मुनव्वर हसन की पत्नी तबस्सुम हसन आरएलडी के चुनाव चिन्ह पर सपा-बसपा-कांग्रेस-आरएलडी गठजोड़ की साझा उम्मीदवार हैं। इन सभी सीटों पर वोटिंग शाम 5 बजे तक चली। वोटिंग के लिए पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों के चुनाव के नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे।
भीषण गर्मी की वजह से ईवीएम में आई खराबी : आयोग
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। इस दौरान चुनाव में ईवीएम की खराबी का मामला सामने आया। यूपी की कैराना, नूरपुर और महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया में सोमवार को वोटिंग के दौरान कई ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं। चुनाव आयोग ने इसकी एक वजह भीषण गर्मी को भी बताया है। चुनाव आयोग ने ईवीएम में तकनीकी खराबी पर कहा कि प्रचंड गर्मी के कारण ईवीएम मशीनों के सेंसर में गड़बड़ी आई है। मामले में मुजफ्फरनगर और सहारनपुर डीएम का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण वीवीपैट मशीनों के सेंसर में गड़बड़ी आई। उन्होंने दावा किया कि 15 मिनट में सभी मशीनें बदल दी गई, बाद में कोई दिक्कत नहींआई।


