सबूतों के साथ की छेड़छाड़, देश भी छोड़ने की फिराक में थीं जैकलीन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का जवाब
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं

मुंबई। सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। भले ही इस मामले में जैकलीन को कोर्ट ने 22 अक्टूबर को पेशी के बाद अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी गई है।
हालांकि, ईडी ने कोर्ट के द्वारा दिए गए जमानत के फैसेले का विरोध किया है। एजेंसी ने आरोप लगाएं है कि जैकलीन के कभी भी जांच में सहियोग नहीं किया, सबूतों के सामने आने पर ही सभी चीजों का खुलासा हुआ।
ईडी का यह भी कहना है कि उसने भारत से भागने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन एलओसी जारी होने के कारण ऐसा नहीं कर सकीं।
ताजा जानकारी अनुसार, ईडी ने जैकलीन द्वारा दायर की गई बेल का विरोध करते हुए कहा है कि वह 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दखल दे सकती हैं।
बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी 200 करोड़ के ठगी मामले में चल रही ईडी जांच में जैकलीन अहम गवाह हैं।


