दीनदयाल सम्पर्क मार्ग योजना से हर गांव को जोड़ा जाएगा: केशव
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि दीनदयाल सम्पर्क मार्ग योजना से हर गांव को जोड़ा जाएगा
मथुरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि दीनदयाल सम्पर्क मार्ग योजना से हर गांव को जोड़ा जाएगा। नगला चन्द्रभान में किसान गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए मौर्य ने कहा कि जहां सड़क नहीं है वहां सड़क बनाएंगे।
गांव के बाहर पक्की सड़क की व्यवस्था दीनदयाल के आदर्शों पर चल रही प्रदेश सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब तक अरबो रूपये की जमीन भू-माफिया के चंगुल से मुक्त कराई है। पहले पुलिस कब्जा करने में भू-माफियाओं की मदद करती थी मगर आज वही पुलिस भू-माफियाओं को जेल भेज रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द ही गरीबों को 13 लाख आवास दिये जायेंगे। केन्द्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए मौर्य ने कहा कि विदेशों में इसके कारण भारत की जो साख गिरी थी, उसकी भरपाई न केवल प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने की बल्कि कई साहसिक फैसले लेकर विदेश में भारत का डंका बजाया है। मोदी की नीतियों के कारण ही 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाता है।
नोटबंदी के खिलाफ विरोधी दलों ने गृहयुद्ध का माहौल पैदा करने की कोशिश की, मगर देश बहकावे में नहीं आया और श्री मोदी के साथ रहा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की राह पर चलकर प्रदेश को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।
किसानों की आय को दुगुना करने का प्रयास जारी है।
सिंचाई विभाग को टेल तक पानी पहुंचाने को कहा गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को आदेश दिया कि वे सिंचाई विभाग से कहकर टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का असम्मान करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। मौर्य ने कहा कि देश के 18 राज्यों में भाजपा की सरकारे हैं जो दीनदयाल के विचारों पर चलकर लाइन में अंत में खड़े व्यक्ति को भी राहत देने का प्रयास कर रही हैं तथा दीनदयाल के अत्योदय के स्वप्न को साकार कर रही हैं।
इस अवसर पर उन्होंने मथुरा रिफाइनरी द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और रिफाइनरी के अधिकारियों को सलाह दी कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ समय समय पर चर्चा करें ताकि इसका लाभ रिफाइनरी को मिले।


