रोजगार बढ़ाने हर संभव कोशिश की जाएगी : शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ाने की हर संभव कोशिश की जाएगी

सागर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। ग्राम पंचायतों को रेत खदानें स्वीकृत कर सौंपी जायेंगी, जिससे ग्राम पंचायतों की आय बढ़ सके।
यह बात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश विकास यात्रा के तहत जिले के बंडा में आयोजित विकास कार्यों के भूमिपूजन लोकार्पण समारोह एवं अन्त्योदय मेले में कही। उन्होंने कहा कि आंगनबाडिय़ों में स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से भोजन बनवाया जाएगा। महिलाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।
उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना की राशि में वितरण में गड़बड़ी जहां पाई जायेगी वहां जांच कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाडियों में पूरक पोषण आहार एवं महिला स्वसहायता समूहों से भोजन प्रदान कराया जायेगा महिलाओं के लिए रोजगार बढाएगे। रेत खदाने पंचायतों को सौंप दी जाएगी। दुराचार करने वालों के लिए फासी की सजा के लिए कानून बनाएंगे।
कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, वित्त मंत्री जयंत मलैया, सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, प्रहलाद पटेल, उपस्थित थे।
उन्होंने यहां 625 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। अंत्योदय मेले के माध्यम से 104 करोड़ 65 लाख रूपये का हित लाभ वितरण किया गया।


