Top
Begin typing your search above and press return to search.

कोरोना संक्रमण को रोकने हर संभव प्रयास : वार्डो को किया जा रहा है सैनेटाईज, मंत्री ले रहे कार्यो की जानकारी

कोरोना संक्रमण जैसे महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शहर के सभी वार्डो में नुवान, ब्लीचिंग पावडर का भी छिडकाव किया गया है

कोरोना संक्रमण को रोकने हर संभव प्रयास : वार्डो को किया जा रहा है सैनेटाईज, मंत्री ले रहे कार्यो की जानकारी
X

कवर्धा। कोरोना संक्रमण जैसे महामारी और नगर में फैलने वाले अन्य बिमारियों के संक्रमण को रोकने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के निर्देशानुसार शहर के सभी वार्डो में नुवान, ब्लीचिंग पावडर का भी छिडकाव किया गया है तथा आज से वार्डो को सैनेटाईजिंग किये जाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। अगले 2-3 दिन में पूरे कवर्धा शहर को सैनेटाईजिंग कर लिया जायेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री अकबर भाई कोरोना संक्रमित होने के बावजूद प्रतिदिन फोन पर कवर्धा शहरी क्षेत्रांतर्गत कोरोना वायरस नियंत्रण हेतु प्रतिदिन किये जा रहे कार्यो व प्रयासों को लेकर लगातार जिले के गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। माननीय मंत्री जी व कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार पूरा नगर पालिका अमला कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जुटा हुआ है। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका स्वास्थ्य टीम पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रहे है कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है। वार्डो में किये जा रहे सफाई कार्यो का जायजा लेने भी पहुंच रहा हूं उपअभियंताओं से लगातार संपर्क कर वार्डो की भी मॉनिटरिंग किया जा रहा है।

उन्होनें बताया कि मुख्य मार्गो सहित वार्डो की गलियों को सैनेटाईजिंग करना प्रारंभ कर दिया गया है फायर बिगे्रड में पानी के साथ-साथ मानक व आवश्यकता अनुसार कैमिकल मिलाया जाकर सैनेटाईज करना शुरू किया गया है। आज नगर पालिका कार्यालय भवन, कंटेनमेंट जोन क्षेत्र वार्ड क्रं. 15 खेड़ापति हनुमान मंदिर के आसपास, वार्ड क्रं. 24 कालिका नगर, वार्ड क्रं. 17 ट्रांसपोर्ट नगर, वार्ड क्रं. 06 शहरी स्वास्थ्य केन्द्र के आसपास क्षेत्रो को फायर बिगे्रड के माध्यम से सैनेटाईज किया गया है जिन गलियों में फायर बिगे्रड नही पहुंच पाया उन वार्डो में पानी के टैंकरो के माध्यम से कराया जा रहा है नपाध्यक्ष ऋषि शर्मा ने बताया कि शेष वार्डो को अगले 2-3 दिन में पूर्ण रूप से सैनेटाईज कर लिया जायेगा।

इसी तरह सभी वार्डो का साफ-सफाई किया जा रहा है नालियों को साफकर संक्रमण को रोकने के लिए नुवान, ब्लचिंग पावडर सहित फांगिग मशीन के द्वारा दवा का छिडकाव किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि शहर मे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, उप अभियंता विरेन्द्र नवघरे, अभिषेक श्रीवास्तव, तेजस्विनी जिरापुरे, सफाई दरोगा हुलास सिंह ठाकुर, बलबीर ठाकुर, व स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा सार्थक कार्यवाही किया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it