Top
Begin typing your search above and press return to search.

हर मैदान आपका घरेलू मैदान होता है आपकी टीम में धौनी हैं : बेन स्टोक्स  

आईपीएल के 10वें संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी राइजिंग पुणे सपुरजाएंट के बेन स्टोक्स का कहना है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जहां जाते हैं, वह पुणे की टीम का घरेलू मैदान बन जाता है

हर मैदान आपका घरेलू मैदान होता है आपकी टीम में धौनी हैं : बेन स्टोक्स  
X

बेंगलरू| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी राइजिंग पुणे सपुरजाएंट के बेन स्टोक्स का कहना है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जहां जाते हैं, वह पुणे की टीम का घरेलू मैदान बन जाता है। स्टोक्स को रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुना गया। धौनी भी आईपीएल में पुणे के लिए खेल रहे हैं। स्टोक्स से जब मैच के बाद एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "अगर आपकी टीम में धौनी हैं तो आप कहीं भी जाएं हर मैदान आपका घरेलू मैदान होता है।"

पुणे ने बेंगलोर के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा था। बेंगलोर की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। स्टोक्स ने इस मैच में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। स्टोक्स ने बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और शेन वाटसन के दो अहम विकेट लिए थे। इनके अलावा उन्होंने एडम मिलने को भी अपना शिकार बनाया था।

मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, "जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तभी हमने विकेट को परख लिया था। इसलिए हम बेहतर समझ के साथ गेंदबाजी करने गए। साथ ही हमने अपनी रणनीति का अच्छे से पालन किया।"

उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश फुल लेंथ की गेंद डालने से बचने की थी, क्योंकि इन पर ही रन बनने थे। हमने फिर घीमी गेंदें करी और गुड लेंथ पर की। हमारा स्कोर थोड़ा कम था, लेकिन हमने बेहतरीन गेंदबाजी कर इसकी भरपाई की।"

स्टोक्स ने कहा, "शुरू के कुछ मैच अच्छे नहीं रहे। हमारे पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं। उम्मीद है हम आगे भी अच्छा करेंगे।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it