अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कार्यक्रम
अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा जिला पलवल इकाई ने मंगलवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 113वीं जयंती मोर्चा के जिला कार्यालय पर मनाई

पलवल। अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा जिला पलवल इकाई ने मंगलवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 113वीं जयंती मोर्चा के जिला कार्यालय पर मनाई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान दिनेश वर्मा ने की। जयंती पर मुख्य रुप से भाजपा नेता राजेश शर्मा व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश सह सचिव प्रवीण गर्ग मुख्य रुप से मौजूद रहे। इस अवसर पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया।
प्रवीण गर्ग ने कहा कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को उत्तर प्रदेश के उनाव जिले के बदर गांव में हुआ था। चंद्रशेखर आजाद 1919 में अमृतसर में हुए जलियॉवाल बाग हत्याकांड से बहुत आहत हुए और सन् 1921 को जब महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की शुरुआत की तब चंद्रशेखर आजाद ने क्रांंतिकारी गतिविधियों में भाग लिया और कसम खाई कि वह ब्रिटिश सरकार के हाथों गिरफ्तार नहीं होंगे।
चंद्रशेखर इलाहाबाद अल्फेड पार्क में अपने दो साथियों से मिलने गए, लेकिन एक मुखबिर ने ब्रिटिश पुलिस को इसकी सूचना देे दी। ब्रिटिश पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और चंद्रशेखर आजाद को आत्म समर्पण करने का आदेश दिए, लेकिन आजाद ने वीरता पूर्वक लड़ते हुए तीन पुलिस वालों को मार गिराया और जब देखा कि उनसे बच निकलने का कोई रास्ता नही है तो भारत माता के इस वीर सपुत्र ने स्वयं को गोली मारकर उन्होंने कभी भी जिन्दा ने पकडे जाने की अपनी प्रतिज्ञा पुरी की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश यादव, रेवती शर्मा, देवन भारद्वाज, बाल किशन, मांगेराम, नेत्रपाल, लक्ष्मण दास, रतिराम, मनोज कुमार व राजेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में मोर्चा के सदस्य मौजूद थे।


