आज के समय में भी संस्कृत शिक्षा जरूरी :लालजी टंडन
बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन ने आज कहा कि वर्तमान समय में भी संस्कृत शिक्षा नितांत आवश्यक

दरभंगा । बिहार के राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन ने आज कहा कि वर्तमान समय में भी संस्कृत शिक्षा नितांत आवश्यक है।
टंडन ने यहां कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में भी संस्कृत शिक्षा नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही चारित्रिक शिक्षा, शांति, सद्भाव एवं विश्वबंधुत्व का पाठ संस्कृत विश्व को पढ़ाती रही है।
कुलाधिपति ने वेदों, उपनिषदों, पुराणों एवं धर्मशास्त्रों में उल्लखित मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, आचार्य देवो भव,अतिथि देवो भव की चर्चा करते हुए कहा कि संस्कृत साहित्य के इन आदर्श वाक्यों का समावेश प्रारम्भिक कक्षाओं के पाठ्यग्रन्थों में होना चाहिये ताकि बच्चों को नैतिक शिक्षा शुरू से ही मिल सके। इतना ही नहीं, देश की विश्व प्रसिद्ध सभ्यता, संस्कृति के अलावा यहां के जीवन मूल्य और आदर्श देववाणी संस्कृत में ही समाहित है।


