मुहूर्त बेला में भी बहनों को बरसात, यातायात जाम और खराब बसों ने खूब छकाया
रक्षाबंधन पर मुहूर्त को लेकर आज बहनों को जहां खासी भागदौड़ करनी पड़ी वहीं बरसात व एक साथ सड़कों पर आए यातायात से दर्जनों इलाकों में भारी जाम लग गया

नई दिल्ली। रक्षाबंधन पर मुहूर्त को लेकर आज बहनों को जहां खासी भागदौड़ करनी पड़ी वहीं बरसात व एक साथ सड़कों पर आए यातायात से दर्जनों इलाकों में भारी जाम लग गया। बताया गया कि सोमवार रात को चंद्रग्रहण लगेगा और बहनों के पास राखी बांधने के लिए सुबह 11 बजे से 1 बजकर 52 मिनट का समय है। इसके बाद आज सुबह से ही बहनों ने अपने अपने भाईयों के परिवार की राह पकड़ ली लेकिन बरसात और यातायात जाम ने उनके उत्साह पर जमकर पानी फेरा।
मुहूर्त के भीतर पहुंचकर राखी बांधी जाए इसके लिए जब सड़कों पर चारों तरफ से यातायात आ गया तो उत्तरी पूर्वी दिल्ली को बाकी दिल्ली से जोड़ने वाले सिग्नेचर ब्रिज पर भारी जाम लग गया। यहां जाम में खड़े लोगों ने बताया कि दो घंटे से अधिक वह लंबे जाम में फंसे रहे। इसी तरह दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली, ग्रेटर कैलाश, नेहरू प्लेस, कालकाजी, गोविंदरपुरी, वसंत विहार, महरौली बदरपुर रोड, खानपुर, लक्ष्मी नगर, उत्तम नगर, मोती नगर, धौलाकुंआ, रोहिणी के आउटर रिंग रोड सहित दर्जनों इलाकों में जाम दिखाई दिया।
बरसात ने रही कसर पूरी कर दी और त्यौहारी भीड़भाड़, बरसात के बीच दिल्ली परिवहन निगम की कई बसें सड़क पर ही खराब हो गईं। बहनों को निशुल्क यात्रा करवाने के लिए सड़कों पर आई ये बसें तब जी का जंजाल बन गईं जब इनके चलते राजधानी के कई हिस्सों में यातायात जाम लग गया। दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धौला कुआं और आईटीओ जैसे कई मुख्य मार्गों तथा चौराहों पर वाहन धीमी गति से रेंगते नजर आये तो वहीं यातायात पुलिस ने ट्वीट किया कि दिल्ली सचिवालय के पास एक ऊंट के मृत पाये जाने के कारण भी आईटीओ-लक्ष्मी नगर मार्ग के पास यातायात बाधित रहा। इसके अलावा धौला कुआं, रोशनआरा मार्ग और दिल्ली गेट पर दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी की तीन बसों में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। हां, इस दौरान मेट्रो जरूर भरकर चली और बहनों को उनके भाइयों तक पहुंचाने में एक बार फिर लाइफलाइन साबित हुई।


