मोदी और इमरान मिल भी जाए तो भी कश्मीर भारत का ही रहेगा : खुर्शीद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और दुनिया की कोई ताकत इसे अलग नहीं कर सकती

फर्रुखाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और दुनिया की कोई ताकत इसे अलग नहीं कर सकती।
श्री खुर्शीद ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कश्मीर को देश से कोई भी अलग नही कर सकता। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हम इसे किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगें। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सांठगांठ है तो भी काग्रेंस सरकार बनने पर कश्मीर को नहीं छोड़ेगी। चुनाव जमीन और जमीर पर लड़े जाते है। यदि जमीन और जमीर न होगा तो वह चुनाव किस मुद्दे पर लड़ेगा।
उन्होने कहा कि कांग्रेस के लिये धर्म निरपेक्षता एवं इन्सान से दोस्ती और प्यार मोहब्बत ही सबसे बड़ा धर्म है। चुनाव आयोग के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा “ मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूॅ, आयोग को सुरक्षित और सम्मानित रखना होगा। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिहं के बयान मोदी सरकार बनवाओ और भाजपा को वोट दो के बारें में पूछे गये प्रश्न पर उन्होने कहा कि राजनीतिक जीवन को लोग भूल जाते है कि इस बात को तूल न दिया जाए। देश में बहुत सी उलझने है जिनका समाधान निकालने का प्रयास किया जाए।


