Begin typing your search above and press return to search.
सपनों की दुनिया में इवान रेचल वुड
अभिनेत्री इवान रेचल वुड ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले टीवी शो 'वेस्टवर्ल्ड' के लिए सुबह तीन बजे तक शूटिंग की, और तब से अब तक वह सपनों की दुनिया में हैं
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री इवान रेचल वुड ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले टीवी शो 'वेस्टवर्ल्ड' के लिए सुबह तीन बजे तक शूटिंग की, और तब से अब तक वह सपनों की दुनिया में हैं। इवान रेचल (30) ने बताया कि इस टीवी शो का सीजन-2 और भी अविश्वसनीय होगा।
अभिनेत्री ने 'ईटीऑनलाइड डॉट कॉम' से कहा, "दो रात पहले शो की शूटिंग सुबह तीन बजे तक की गई, इसलिए मुझे लग रहा है, जैसे मैं अब भी सपने में हूं।"
उन्होंने कहा, "लेकिन दूसरा सीजन पहले से भी ज्यादा महत्वाकांक्षा से भरा है। मुझे नहीं लगता कि यह शो मुझे चौंका सकता है और यह लगातार जारी रहेगा।
Next Story


