यूरोपीय सांसदों की कश्मीर यात्रा भारतीय कूटनीति का ‘ब्लंडर’: कांग्रेस
कांग्रेस ने यूरोपीय सांसदों की कश्मीर यात्रा को भारतीय कूटनीति का ‘ब्लंडर’ करार देते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने पिछले 70 वर्ष की जांची परखी विदेश नीति को पलटते दिया

नयी दिल्ली । कांग्रेस ने यूरोपीय सांसदों की कश्मीर यात्रा को भारतीय कूटनीति का ‘ब्लंडर’ करार देते हुए आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने पिछले 70 वर्ष की जांची परखी विदेश नीति को पलटते दिया है और भारतीय संसद, सांसद तथा संप्रभुता का अपमान किया है।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि पिछले तीन दिन से भाजपा सरकार अपरिपक्व और गलत तरीके से जनसंपर्क अभियान चला रही है। यूरोप के 27 सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं, इनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठते हैं। इनमें 23 ने कश्मीर की यात्रा की है।
सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 70 साल से भारत की जांची परखी नीति है कि कश्मीर अंदरुनी मामला है और इसमें किसी तीसरे का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा। लेकिन पिछले तीन दिन के दौरान माेदी सरकार ने इस नीति को पलटते हुए भयंकर गलतियां की है। भाजपा सरकार ने भारतीय संसद और लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान किया है। सरकार ने भारतीय सांसदाें और विपक्ष के नेताओं को कश्मीर में हवाई अड्डे पर ही हिरासत में ले लिया लेकिन यूरोपीय सांसदों के लिए ‘लाल कालीन’ बिछाये गये।


