संकट के बीच मालदीव पहुंचा ईयू प्रतिनिधिमंडल
यूरोपिय संघ (ईयू)का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल मालदीव में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच देश पहुंचा

माले। यूरोपिय संघ (ईयू) का एक विशेष प्रतिनिधिमंडल मालदीव में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच देश पहुंचा। ईएन डॉट मिहारू डॉट कॉम की गुरुवार की रपट के मुताबिक, ईयू प्रतिनिधियों ने विपक्षी नेताओं के साथ बातचीत की और वर्तमान कार्रवाई से संबंधित चिंताओं को सुना। प्रतिनिधिमंडल सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के नेताओं से भी मिला।
बैठक से संबंधित विवरण का खुलासा नहीं किया गया है।
राष्ट्रपति अबदुल्ला यामीन द्वारा आपातकाल लगाने के बाद मालदीव का मामला एक अंतर्राष्ट्रीय चिंता का विषय बन चुका है। भारत, श्रीलंका, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी ने मालदीव सरकार को तुरंत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक फरवरी के फैसले को लागू करने को कहा है। न्यायालय ने निर्वासित पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और नौ अन्य उच्च स्तरीय राजनीतिक कैदियों को रिहा करने का फैसला दिया था।
संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार के उच्चायुक्त जैद राद अल हुसैन ने मालदीव में आपातकाल को 'लोकतंत्र पर कड़ा प्रहार' करार दिया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी सरकार से आपातकाल हटाने की अपील की है।


