Top
Begin typing your search above and press return to search.

इटावा जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में प्रथम

“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” अभियान में उत्तर प्रदेश का इटावा जिला प्रथम आने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां जिलाधिकारी (डीएम) जे.बी.सिंह को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया

इटावा जिला बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में प्रथम
X

इटावा। “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” अभियान में उत्तर प्रदेश का इटावा जिला प्रथम आने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां जिलाधिकारी (डीएम) जे.बी.सिंह को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया ।

सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहॉ यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि इटावा जिले में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत उम्दा कार्य हुआ है। इस अभियान के चलते बेटियों की संख्या बढ़ी है और पिछले चार वर्षों से लिंग अनुपात में भी सुधार हुआ है। देश में भी इस अभियान में इटावा ने टॉप-10 में जगह बनाई है जबकि प्रदेश में इटावा एक मात्र ऐसा जिला है जो इस कार्यक्रम में प्रथम रहा है।

उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में जिले को प्रथम स्थान मिलने पर डीएम जे.बी. सिंह को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ ही लिंगानुपात बढ़ाया जाना भी बेहद महत्वपूर्ण योजना रही है। यही कारण है कि बेटियों के लिए कई योजनाएं भी चलाई गईं। इस योजना का जिले में बेहतर तरीके से प्रचार-प्रसार किया गया, लोगों को जागरूक किया गया। इसका परिणाम यह निकला कि लिंगानुपात में काफी बढ़ोत्तरी हो गई। वर्ष 2014-15 में जिले में एक हजार लड़कों की तुलना में 887 लड़कियां थीं। इसमें काफी सुधार हुआ और वर्ष 2018 में एक हजार लड़कों पर 939 लड़कियां हो गईं।

इटावा जिले के लोगों की जागरूकता व सहयोग के चलते यह उपलब्धि हासिल हुई है। खास बात यह भी है कि लिंगानुपात के क्षेत्र में इटावा उत्तर प्रदेश का एक मात्र ऐसा जिला है जिसने काफी प्रगति की है और शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में इस मामले को लेकर सिर्फ इटावा को ही सम्मानित किया गया।

पिछले दो वर्षों से कई सरकारी कार्यक्रमों में इटावा जिला प्रदेश और देश में अपना स्थान बनाता रहा है। स्वच्छता अभियान में भी जिले को कई पुरस्कार मिले थे। इटावा उन कुछ गिने-चुने जिलों में शामिल है जिन्हें सबसे पहले ओडीएफ घोषित किया गया था। छात्र-छात्राओं को स्वच्छता प्रहरी बनाकर गांवों के लोगों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का कार्य सिर्फ इटावा में ही किया गया, इससे सफलता भी मिली। वर्ष 2019 में भी लिंगानुपात सुधारने में जिले ने गौरव हासिल किया है।

उत्तर प्रदेश के इटावा के अलावा अरूणाचंल प्रदेश के ईस्ट कामेंग,हरियाणा के भिवानी और महेंद्रगढ,उत्तराखंड के उधमसिंहनगर,तमिलानाडु के नामाक्कल,महाराष्ट के जलगांव,छत्तीसगढ के रायगढ और राजस्थान के जोधपुर जिले को सम्मानित किया गया है ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it