Begin typing your search above and press return to search.
एटा :गौशाला में करंट लगने से 10 गाय और एक सांड की मौत
उत्तर प्रदेश के एटा में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर स्थित गौशाला में अचानक करंट आने से 10 गाय और एक नंदी सांड की मृत्यु हो गई

एटा । उत्तर प्रदेश के एटा में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर स्थित गौशाला में अचानक करंट आने से 10 गाय और एक नंदी सांड की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दिवाली की रात गौशाला में बनी 14000 लीटर की पानी की टंकी चला दी और बंद नहीं की गई । इस बीच टंकी का पानी ओवर फ्लो होने से वहां लटक रही झालर पर पानी पड़ने से गौशाला में करंट आ गया और दस गाय और एक सांड की तड़प-तड़प कर मृत्यु हो गई ।
जब यह घटना हुई गौशाला के कर्मचारी दिवाली मनाने में मशगूल थे और दूसरी ओर करंट लगने से गौशाला की गाय दम तोड़ रही थी। करंट से कर गाय झुलस गई है । मरने वाली गायो की संख्या बढ़ सकती है। घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस और प्रशाशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
Next Story


