भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना
सर्व ब्राम्हण द्वारा अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परषुराम के प्राकट्य दिवस के रूप में नगर के रेस्ट हाउस के सामने परषुराम चैक में उनकी भव्य मुर्ति स्थापित की गई

बेमेतरा। सर्व ब्राम्हण द्वारा अक्षय तृतीया पर भगवान परषुराम के प्राकट्य दिवस के रूप में नगर के रेस्ट हाउस के सामने परषुराम चैक में उनकी भव्य मुर्ति स्थापित की गई। मूर्ति प्रदाता धनेष्वर पाण्डेय के निवास से ब्राम्हण समाज के पदाधिकारी व नवयुवको ने नगर के विभिन्न स्थानों से होकर बाईक रैली निकाली तथा समाज के पदाधिकारी एवं अन्य विप्रजनों ने मूर्ति स्थापना स्थान में पहुंचकर श्री परषुराम जी की पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में विषेष रूप से सपाद लक्षेष्वर धाम ग्राम सलधा के ब्रम्हचारी ज्योर्तिमयानंद, विधायक अवधेष चंदेल एवं जोगी कांग्रेस के प्रदेष महासचिव योगेष तिवारी, सर्व ब्राम्हण समाज के प्रदेष महासचिव लेखमणी पाण्डेय, जिलाध्यक्ष डॉ. अविनाष तिवारी की उपस्थिति में समाज के पदाधिकारी व सदस्यों सहित आचार्य ने शास्त्र सम्मत पारंपरिक रूप से पूजन आरती कर परषुराम जी की मूर्ति को स्थापित किया गया।
इस दौरान समाज के लोगो की एकजुटता के साथ विविध धार्मिक अनुष्ठान के बीच तपती धूप में भगवान परषुराम की शोभा यात्रा झांकियों के साथ निकाली गई। वहीं जगह-जगह ठंडे शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर प्रतीक दुबे, सर्व ब्राम्हण समाज के ब्लाक अध्यक्ष भावेष शर्मा, युवाध्यक्ष मनीष शर्मा, जीवन तिवारी, धनेष्वर पाण्डेय, नंदकिषोर पाण्डेय, दिनेष दीवान, दिनेष शर्मा, पार्षद मनोज शर्मा, राजा शर्मा, एवं अन्य उपस्थित थे।


