यौन शोषण से निपटने के लिए मंत्री समूह गठित
कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर चल रहे मी टू अभियान को देखते हुए गांधी ने एक समिति गठित करने का प्रस्ताव किया था

नयी दिल्ली। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कार्यस्थलों पर महिलाओं के यौन शोषण से निपटने संबंधी कानूनी और संस्थागत ढांचा मजबूत बनाने के लिए ‘मंत्री समूह’ गठित करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
गांधी ने मंत्री समूह गठित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह समूह कार्यस्थलों पर महिला का यौन उत्पीड़न रोकने के लिये मौजूदा प्रक्रिया को मजबूत करने का उपाय सुझाएगा। इससे महिलाओं को कार्यस्थलों पर सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।
उनके सुझाव पर सरकार ने आज एक मंत्री समूह गठित करने की घोषणा की। यह समूह सिंह की अध्यक्षता में गठित होगा और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को इसमें शामिल किया गया है।
मंत्री समूह महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित मौजूदा प्रावधानों की समीक्षा करके इन्हें अधिक मजबूत तथा प्रभावशाली बनाने के लिए तीन महीने के भीतर अपनी सिफारिशें देगा।


