साक्षरता दिवस पर निबंध, रंगोली, चित्रकला मेहंदी प्रतियोगिता
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला असौन्दा में बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया
खरोरा। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं शासकीय प्राथमिक शाला असौन्दा में बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र - छात्राओं द्वारा निबंध, रंगोली, चित्रकला मेहंदी जैसे प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया ।
हायर सेकंडरी विभाग एवं पूर्व माध्यमिक विभाग से रंगोली में सिद्धि वर्मा, मीनाक्षी वर्मा ने सुंदर बेटी -पढ़ाओ, बेटी- बचाओ एवं साक्षरता का सुंदर चित्रण किया।
निबंध प्रतियोगिता में सोनिया पाल, अजय कुमार, राजेश्वरी पाल, हिमांशु यादव इसी प्रकार से भाषण प्रतियोगिता में हर्ष वर्मा, राहुल वर्मा, रूपेश कुमार वर्मा व बबिता ध्रुव रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में रंजना लहरे, लोकेश्वरी बांधे, सिद्धि वर्मा, शिखा वर्मा और मेहंदी प्रतियोगिता में भुनेश्वरी साहू , दिव्या वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, थानेश्वरी बांधे ने सुंदर साक्षरता संबंधी मेहंदी लगाकर छात्राओं का मन मोह लिया। सरपंच जितेंद्र चंद्राकर, पंच गण एवं गणमान्य नागरिकों के माध्यम से देखा जिसे लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया साथ ही साथ शाला के छात्र - छात्राओं व स्काउट गाइडों ने शिक्षा की अलख जगाने प्रेरक नारा लगाते हुए गांव भ्रमण किया।
दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे। पढ़े - लिखे नारी, घर घर की होगी उजियारी। पढ़ेंगे- पढ़ाएंगे उन्नत देश बनाएंगे जैसे जोशीले नारे लगाते हुए गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए साक्षरता रैली पंचायत भवन पहुँच कर सरपंच जितेंद्र चंद्राकर द्वारा साक्षरता ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। प्रेरकों व छात्रों के द्वारा साक्षरता गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अरविन्द भूषण गुप्ता , डागेश्वर प्रसाद वर्मा प्रभारी प्रधान पाठक पूर्व मध्यमिक शाला, सतीश रात्रे प्रभारी प्रधान पाठक प्रा शाला, सागर डहरिया, प्रदीप कुमार वर्मा शिक्षक रविन्द्र तूरकाने , राम अवतार वर्मा दिनेश चंद्राकर, लुनिता चंद्राकर त्रिवेणी वर्मा, वेदकुमारी वर्मा ललिता वर्मा एवं समस्त छात्र- छात्राएं, शिक्षकगण ग्राम के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।


