Top
Begin typing your search above and press return to search.

मौलिक कर्तव्यों पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार हाईस्कूल से बारहवीं के विद्यार्थियों के मध्य विधिक जागरूकता के उद्देश्य से मौलिक कर्तव्यों पर आधारित  वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मौलिक कर्तव्यों पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता
X

बेमेतरा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से हाईस्कूल से बारहवीं के विद्यार्थियों के मध्य विधिक जागरूकता के उद्देश्य से जिला स्तरीय मौलिक कर्तव्यों पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं पदेन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आनंद कुमार सिंघल के निर्देशन में शासकीय कन्या विद्यालय में किया गया।

उक्त संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 के. पी. सिंह भदौरिया ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा 10 वीं से 12 वीं छात्रों के मध्य जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से मौलिक कर्तव्यों में से कोई एक विषय चुन कर उस पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था। उसी क्रम में शासकीय कन्या विद्यालय में जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त वाद विवाद प्रतियोगिता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12 वीं की छात्रा कु. आशा साहू ने पक्ष में तथा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12 वीं के छात्र योगेश ने विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अधियारखोर की कक्षा 11वीं की छात्रा कुमारी रूकमणी.ने पक्ष में तथा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परपोड़ी की कक्षा 12 वीं की छात्रा कुमारी रमीना मानिकपुरी ने विपक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

उक्त प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले चारों छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप प्राधिकरण के सचिव व कन्या विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शील्ड व प्रमाण पत्र तथा पुस्तकेें देकर सम्मानित किया गया। इन छात्रों को 5 अक्टूबर को संभाग स्तर पर आयोजित की जाने वाली स्पर्धा में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

सभी सभाग स्तर पर से चुने गये प्रतिनिधियों के मध्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में किया जावेगा। उक्त प्रतियोगिता का उद्देश्य विधिक जागरूकता के साथ साथ छात्रों में भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील बनाना है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सिंह, सहायक संचालक शिक्षा हरीशचंद्र दीवान , भानू सोनी प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा, सुनील झा प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर खिलावन वर्मा आर.एम.एस शिक्षा विभाग, प्रवीण सिंह राजपूत सहायक ग्रेड-तीन इत्यादि उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it