कार्यवाही के विरूद्ध ई-रिक्शा चलाकों ने लगाया जाम, किया पथराव
ई-रिक्शा के विरूद्ध पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही के दौरान ई-रिक्शा संचालन गुंडा गर्दी पर उतर आए

नोएडा। ई-रिक्शा के विरूद्ध पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही के दौरान ई-रिक्शा संचालन गुंडा गर्दी पर उतर आए। करीब 100 से ज्यादा की संख्या में उन्होंने गोलचक्कर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाली डीएससी रोड पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया। ऐसे में विरोध कर रहे चालकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। आनन-फानन में थानों से पुलिस फोर्स मंगवाई गई। हल्का लाठी चार्ज किया गया। एहतियात के तौर पर डीएससी रोड को बंद कर दिया गया।
शहर में असवैंधानिक व बिना पंजीकरण के चल रहे ई-रिक्शा को बंद करने के लिए परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था। गुरुवार को अभियान के तहत गोलचक्कर से सेक्टर-37 तक चलने वाले ई-रिक्शा की जांच की जा रही थी। इस दौरान दर्जनो की संख्या में ई-रिक्शा बिना पंजीकरण के पाए गए। जिनको जब्त कर लिया गया। इनकी संख्या में 50 से ज्यादा है।
मौके पर मौजूद चालको ने आरोप लगाया कि पुलिस व परिवहन विभाग ने जेसीबी मंगवाकर ई-रिक्शा जब्त करने की बजाए तोड़ दिए। इसके विरोध में चालको ने सेक्टर-15 गोलचक्कर पर जाम लगा दिया। प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी की। ऐसे में डीएससी रोड पर भीषण जाम लग गया। देरशाम पुलिस ने सड़क पर जाम लगा रहे चालको को हटाने का प्रयास किया। जिस पर चालकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
साथ ही सड़क पर पेड़ -पौधों की टहनिया रख दी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। जिसके बाद सड़क को खाली कराया जा सका। करीब एक घंटे तक डीएससी रोड पर वाहनों की आवाजाही में दिकक्त होती रही। इसके बाद यहा यातायात सामान्य हो सका। हालांकि एहतियात के तौर पर यहा भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


