पर्यावरण मंत्री ने बच्चों से बंदरों की समस्या का मांगा हल
दिल्ली सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने आज वाइल्ड लाइफ सप्ताह का शुभारंभ करते हुए असोला भाटी अभ्यारण्य में करीबन 250 स्कूली बच्चों को पर्यावरण रक्षा की शपथ दिलवाई

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने आज वाइल्ड लाइफ सप्ताह का शुभारंभ करते हुए असोला भाटी अभ्यारण्य में करीबन 250 स्कूली बच्चों को पर्यावरण रक्षा की शपथ दिलवाई। उन्होंने दिल्लीवासियों से वाइल्ड लाइफ को दिल्ली के जरूरी बताते हुए कहा कि जैसे डायनासोर आज लुप्त हो गए हैं ऐसे ही यदि दिल्लीवासियों को गौरेया की रक्षा करनी चाहिए अन्यथा वह भी लुप्त हो जाएंगी। इमरान हुसैन ने कहा कि शहरीकरण के बाद जीवनशैली में बदलावा आया है, हरियाली कम हो रही है और हमें इस दिशा में गंभीर होना पड़ेगा।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पूर्व में दूर दराज जाने के लिए जंगल के बीच से लोग पैदल जाते थे और अब हरित क्षेत्र में जाने के लिए लोगों को कई किलोमीटर कंक्रीट के जंगल को कार से पार करना पड़ता है। उन्होंने बच्चों से प्रकृति को प्रेम करने की सीख देते हुए कहा कि बंदरों की समस्या से निपटने के लिए वह कोई हल बताएं। इस पूरे सप्ताह यहां कई कार्यक्रम आयेाजित कर वन्य जीवन की संरक्षा पर जोर दिया जाएगा।


