राजस्थानियों के डीएनए में है उद्यमिता : वसुन्धरा
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि उद्यमिता राजस्थानियों के डीएनए में है और यहां के लोग देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी सफल उद्यमी के रूप में परचम फहरा रहे हैं

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि उद्यमिता राजस्थानियों के डीएनए में है और यहां के लोग देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी सफल उद्यमी के रूप में परचम फहरा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में उद्यमिता को आगे बढ़ाने के लिए सरकार स्टार्ट अप एवं स्किल डवलपमेंट को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
श्रीमती राजे कल इकॉनोमिक टाइम्स के बिजनेस लीडर्स अवॉर्ड्स-2017 कार्यक्रम को बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि पिछले साढे तीन साल में उन्होंने निवेश को बढ़ावा देने एवं इज ऑफ डूइंग बिजनस को गति देने के लिए कई नई पॉलिसी लागू की हैं और अनुपयोगी हो चुके कानूनों को खत्म किया है।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद राजस्थान में ऎसा माहौल तैयार करना है जहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आए और रोजगार के अवसर पैदा हों।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में सिर्फ डिग्री होना पर्याप्त नहीं है।
डिग्री के साथ स्किल्ड होना बहुत जरूरी है ताकि हमारे युवा यहां से निकल कर दुनिया के किसी भी कोने में जाकर अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें।
उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं की सोच अलग है और हमारा दायित्व है कि उनकी सोच को एक प्लेटफार्म मिल सके ताकि वे आगे बढ़ सके।
श्रीमती राजे ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तैयार किये गये पीआर कैम्पेन का उदाहरण देते हुए कहा कि लोगों ने इस नये आइडिया की बहुत सराहना की और इससे राजस्थान के पर्यटन को एक नई पहचान मिली।
उन्होंने बिजनस लीडर्स अवार्ड्स समारोह में पुरस्कार हासिल करने वाले उद्यमियों का आह्वान किया कि वे युवाओं की उद्यमिता और उनकी सोच को दिशा देने में सहयोग करें।
उन्होंने उम्मीद जताई कि एक विकसित और बेहतर राजस्थान बनाने में सभी का सहयोग मिलेगा।
श्रीमती राजे ने इकॉनोमिक टाईम्स की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया।


