तीनों प्राधिकरण के खिलाफ आईईए के बैनरतले उद्यमी निकालेंगे मार्च
इंडियन इंटरप्रिन्योर एसोसिएशन के बैनर तले परेशान उद्यमी तीनों प्राधिकरण के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं

ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंटरप्रिन्योर एसोसिएशन के बैनर तले परेशान उद्यमी तीनों प्राधिकरण के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। आगामी 5 जनवरी को प्रदर्शन को लेकर पुलिस विभाग से विरोध मार्च के लिए अनुमति मांगी है।
उद्यमी पुष्पेन्द्र तिवारी, अध्यक्ष आईईए का आरोप है कि सभी प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया द्वारा निकाला जा रहा है तथा एकमुश्त भुगतान वालो को आवंटन में प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में छोटे उद्योगों का अपनी जगह में फैक्ट्री लगाना एक सपने जैसा हो गया है। उद्यमियों को उल्टे सीधे बिल भेजे जा रहे हैं जहां पानी का कनेक्शन नहीं है वहां भी पानी का बिल लाखों में बना कर अपनी फाइल में लगा लिया जाता है।
आपकी संस्था ने जितने भी भूखंड निकलते हैं उसमें 20 प्रतिशत भूखंड किराए पर चल रहे उद्योगों के लिए आरक्षित करने की मांग करेंगे। प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के नाम पर केवल भूखंड दिए जाते है जबकि इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर न तो वहां सड़के होती है न ही पानी, न ही सीवर , न ही कर्मचारियों के आने जाने के लिए यातायात की सुविधा और आज के समय में सबसे जरूरी इंटरनेट की सुविधा भी नही होती है लेकिन वो उधमियों से उम्मीद करते है कि बिना किसी इंफ्रास्ट्रक्चर के वह अपने उद्योग को फंक्शनल करा लें और ऐसा न करने पर उन्हें पेनल्टी और ब्याज के साथ लाखों रुपयों की देनदारी खड़ी कर दी जाती है, नहीं तो प्लाट निरस्त करने की धमकी।
इन्हीं सब समस्याओं को लेकर उद्यमी इंडस्ट्रियल एंट्रेप्रिन्योर्स एसोसिएशन के बैनर तले आने वाली 5 जनवरी 2023 को सभी प्राधिकरणों के खिलाफ एक पैदल मार्च निकाल कर इनकी मनमानी और गुंडागर्दी का विरोध प्रकट करेगी। जोकि ईकोटेक थर्ड में स्थित हमारी संस्था के मुख्य कार्यालय से चलकर सूरजपुर जिला अधिकारी कार्यालय तक एक पैदल मार्च निकाल कर हम छोटे उद्योगों को हो रही अनदेखी का विरोध जताएंगे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को देंगे। पुलिस विभाग को इस मार्च की अनुमति के लिए आवेदन कर दिया गया है।


