लेबर सेस भेजने से उद्यमी परेशान, आईईए के बैनर तले उद्यमियों ने दिया ज्ञापन
श्रम कार्यालय की तरफ से उद्यमियों को लेबर सेस का नोटिस भेजे जा रहे है

ग्रेटर नोएडा। श्रम कार्यालय की तरफ से उद्यमियों को लेबर सेस का नोटिस भेजे जा रहे है, किराए पर चल रहे उद्योगों को भी ये नोटिस जा रहे है, जबकि उनकी लेबर सेस की कोई देनदारी नहीं बनती है।
ये नोटिस ऐसे उद्यमियों को भी भेजे जा रहे हैं, जो पहले ही सेस जमा करा चुके हैं अब नोटिस पाकर वे सभी उद्यमी हैरान हैं। इस तरह एक तरफ से सभी उद्यमियों को नोटिस आने से उद्यमियों में भय का माहौल है, क्योंकि इन नोटिसों में लाखों रुपये की देनदारी उद्यमियों पर निकाल दी है।
संस्था के उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने बताया कि आज इसी संबंध में इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने उप श्रम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और गलत तरीके से भेजे जा रहे नोटिसों से उद्यमियों को हो रही समस्याओं से उनको अवगत कराया।
उद्यमियों को गलत तरीके से भेजे जा रहे नोटिसों के लिए विरोध प्रकट किया। उद्यमी दर्शन शर्मा ने बताया कि उनको तो किसी और के नाम का नोटिस भेजा गया है, जिस पर उनका पता लिख दिया है।
लेबर सेस जमा करने के बाद भी इस तरह के नोटिस आने से उद्यमियों में रोष है। अध्यक्ष पी. के. तिवारी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही जीएसटी विभाग ने इस तरह की कार्यवाही की थी जिस पर शासन की तरफ से रोक लगाई गई थी, लेकिन अब श्रम कार्यालय द्वारा लाखों रुपये की देनदारी के नोटिस सभी उद्यमियों को भेज देना, एक बार फिर से छोटे उद्यमियों का दमन करने जैसा है।
इस बैठक में महासचिव संजीव शर्मा, एच.एन. शुक्ला, महेंद्र शुक्ला, महिपाल सिंह चौहान, दर्शन शर्मा, महेश शर्मा एवं सीताराम खंडेलवाल सहित कई अन्य उद्यमी मौजूद रहे।


