Top
Begin typing your search above and press return to search.

वन डिस्ट्रिक्ट व प्रॉडक्ट को मजूबत करने के लिए यूपीआईडी में एकजुट हुए उद्यमी

यूपीआईडी एकस्पो सेंटर का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री से कराने की मांग

वन डिस्ट्रिक्ट व प्रॉडक्ट को मजूबत करने के लिए यूपीआईडी में एकजुट हुए उद्यमी
X

ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में आयोजित औद्योगिक उद्यमी सहयोगी सम्मेलन में नोएडा, ग्रेटर नोएडा के नामचीन करीब दो दर्जन से अधिक उद्यमियों ने प्रतिभाग किया गया, जिसमें रोबोट मशीन एण्ड कन्टॉल्स, एयर प्लो प्राईवेट लिमिटेड, उत्सव प्लास्टोटेक, आरके पैकर्स, आइडियल एडहेसिक्स एण्ड कैमिकल्स, एबी कन्ट्रेक्स, विजिटल इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड, वर्धा इण्डस्ट्रीज, कैड टेक्नोलोजीस, लेजम क्यूरिया, विश्नु पैकेजिंग इण्डस्ट्रीज, ट्रेस बायोटेक, ओम कन्टेनर्स, एसएमसी. इलेक्ट्रानिक्स प्राईवेट लिमिटेड एसई हर्बल प्राईड मशीन इत्यादि कम्पनियों के सीईओ, फाउंडर एवं डायरेक्टर द्वारा भाग लिया गया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि अमित उपाध्याय, अध्यक्ष इन्डस्ट्रीयल एन्टरप्रिन्योर्स एसोसिएशन एवं अन्य अतिथिगण में पीएस मुखर्जी, संजीव शर्मा, विवेक अरोडा, मनोज सिंहल, अभिषेक जैन, विशाल गोयल, बैठक में उपस्थित रहे।

Untitled-1 copy.jpg

सभी अतिथि गण का स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचैरी द्वारा किया गया। बैठक में अमित उपाध्याय ने कहा गया कि उद्यमियों द्वारा तैयार किये जा रहे प्रोडक्टस को यूपीआईडी एकस्पो सेंटर के के सहयोग से उन्नति करने और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में हम कामयाब होगे। यूपीआईडी को इस सराहनीय समन्वय के लिए सभी उद्योगपतियों ने धन्यवाद भी दिया गया और इसे समाज व राष्ट्रहित में सार्थक माना।

संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचैरी द्वारा गांव से शहर तक शिक्षा और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया। डॉ. प्रवीन पचैरी ने 1800 कम्पनियों को संस्थान के साथ जोड़ने तथा सरकार द्वारा देखे गये सपने को साकार करने में अहम इच्छा जताई साथ ही यह भी कहा कि हमारे छात्रों द्वारा डिजाइन किये गये प्रोडक्ट शायद हम चाइना जैसे देश से सस्ती दरों पर उपलब्ध करा सकें और एक गांव एक उत्पाद की सोच पर संस्थान को समाज को आयाम देने पर जोर दिया गया।

यूपीआईडी एकस्पो सेंटर को विकसित करने के लिए डॉ. पचैरी द्वारा प्रेजेन्टेशन दी गई जिसमें यूपीआईडी एक्स्पो सेंटर उद्यमियों को जगह और प्रचार-प्रसार की सारी सुविधाये दिये जाने पर चर्चा की गयी जिससे हम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को बढ़ावा देने में कामयाब हो सकेंगे।

संस्थान में आयोजित औद्योगिक उद्यमिता सहयोगी सम्मेलन में राजीव जैन ने उत्पादन पे जोर देते हुए कहा कि यदि हम नये और उन्नत पर प्रोडक्ट बनाने में सफल होते है तो शायद उद्यमिता के क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा।

संस्थान के निदेशक डॉ प्रवीन पचैरी कहा कि यूपीआईडी एकस्पो सेंटर का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा हो प्रयास होगा। कार्यक्रम में आये हुए अतिथि एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद डॉ. टी.पी. सिंह, उपकुलसचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it