उप्र में उद्यमियों को एक ही पोर्टल से मिलेंगी सभी सेवाएं: टंडन
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की मार से धीमी पड़ गयी औद्योगिक विकास को गति देने के लिये उद्यमियों को एक ही पोर्टल से अतिरिक्त सेवाएं देने निर्णय लिया

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की मार से धीमी पड़ गयी औद्योगिक विकास को गति देने के लिये उद्यमियों को एक ही पोर्टल से अतिरिक्त सेवाएं देने निर्णय लिया है।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, आलोक टण्डन ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) उद्यमियों को अब एक ही पोर्टल से सारी सेवाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में नए आर्थिक अवसरों का सृजन होगा। राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को बढ़ाने के लिए औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
उन्होंने बताया कि जिला, मण्डल और राज्य स्तर के उद्योग बंधु में उद्योगों के प्रकरणों के समाधान को सुनिश्चित करने के लिए एक नई ऑनलाइन शिकायत निवारण सुविधा को जल्द ही निवेश मित्र पोर्टल के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि नई सेवाएं यूपीसीडा द्वारा राज्य में अपने औद्योगिक क्षेत्रों में संचालित या स्थापित किए जाने वाले उद्यमों और उद्योगों को प्रदान की जाती हैं।
प्रमुख सचिव ने सोमवार को यहां कहा कि प्राधिकरण की 21 नई सेवाओं को सम्मिलित करने के साथ अब 20 विभागों द्वारा निवेश मित्र के माध्यम से प्रदान की जा रही ऑनलाइन सेवाओं की कुल संख्या 146 हो गई है। निवेश मित्र देश की सबसे बड़ी और व्यापक विण्डो प्रणालियों में से एक बन गई हैं।
यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनिल गर्ग ने बताया कि अब तक 21 नवीन सेवाओं के अतिरिक्त ऑनलाइन सिंगल विण्डो पोर्टल निवेश मित्र के माध्यम से 2500 उद्योगपतियों को भूमि आवंटन और भवन योजना से सम्बंधित स्वीकृतियां प्रदान की हैं। उद्यमियों को एक बार भी प्राधिकरण के कार्यालय नहीं आना पड़ा है। उन्होंने बताया कि जीआईएस टैगिंग सेे प्राधिकरण के सभी औद्योगिक क्षेत्रों का सचित्र विवरण पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है।
उद्योग बंधु की अधिशासी निदेशक एवं सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, श्रीमती नीना शर्मा ने कहा, फरवरी 2018 में निवेश मित्र के शुरू होेने के बाद अबतक निवेश मित्र सिंगल विण्डो पोर्टल के माध्यम से 1,26,191 (75 प्रतिशत) स्वीकृतियां जारी की गई है। 73 प्रतिशत उपयोगकर्ताओं द्वारा इस ऑपलाइन सुविधा को ‘संतोषजनक’ माना गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सोमवार को निवेश मित्र पोर्टल में यू0पी0एस0आई0डी0ए0 की 21 नई सेवाओं के संचालन के लिये आनलाइन सेवा का शुभारम्भ किया था।


