औद्योगिक सेक्टरों में जलभराव होने से उद्यमी व कर्मचारी परेशान
बरसात के पानी की निकासी को लेकर प्राधिकरण करता रहा है बड़े-बड़े दावे

ग्रेटर नोएडा। बृहस्पतिवार सुबह हुई भारी बारिश से ग्रेटर नोएडा के आवासीय व औद्योगिक सेक्टरों के साथ दादरी नगर में जगह- जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस मानसून की पहली तेज बारिश ने ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था कागजगी साबित हुई।
शहर के औद्योगिक सेक्टरों में जगह-जगह जलभराव होने से कर्मचारियों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। घुटने तक पानी में घुसकर ड्यूटी जाने को मजबूर दिखे। कई कंपनियों में पानी घुसने की बात सामने आई है। उद्यमी संगठन आईईए के पुष्पेंद्र तिवारी का कहना है कि बारिश की शुरूआत में यह हाल है तो आगे क्या होगा,इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

उनका कहना है कि अधिकारियों द्वारा पानी निकासी की उचित व्यवस्था को लेकर हर साल आासन दिया जाता है,लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। संगठन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय का कहना है कि उद्यमियों को हर साल जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। शिकायत के बाद भी पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। व
हीं दादरी नगर की कालोनियों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। पैदल चलने वाले लोग जूते चप्पल हाथ में लेने के लिए मजबूर हुए। बरसात के पानी की निकासी नहीं होने पर एस्कॉर्ट कालोनी, दौलतराम कालोनी, तुलसी विहार, ओम वाटिका, बादशाहनगर, न्यादरगंज समेत नगर की कालोनियों में जलभराव हो गया।
बादलपुर गांवा का ड्रेन सिस्टम फेल, जलभराव
मानसून की पहली हल्की बारिश में ही प्राधिकरण के बड़े-बड़े दावों की पोल खुल गई और हल्की सी बारिश में ही बाढ़ जैसी स्थिति बादलपुर गांव के मुख्य रास्तों पर गलियों में बन गई जिससे कि रह रहे निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कोई भी निवासी पैदल निकल नहीं सकता यह स्थिति पैदा हो गई है क्योंकि गांव के अंदर जो ड्रेन सिस्टम है वह बिल्कुल फेल है पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हो रही है पूर्व मुख्यमंत्री का गांव होने के बावजूद भी गांव वासियों को इन सभी दिक्कतों से सामना करना पड़ रहा है प्राधिकरण के अधिकारी और ठेकेदार बेखबर है बार-बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है अगर जल्द ही पानी निकासी की ड्रेन सिस्टम सही नहीं किया गया तो आलोक नागर ने कहा कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले एक बड़ा आंदोलन गांव वासी करेंगे प्राधिकरण के खिलाफ जिसकी जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की होगी।


