साबरमती कारखाने में कर्मचारियों को ‘आरोग्य सेतु एप’ जांच कर प्रवेश
गुजरात में साबरमती स्थित पश्चिम रेलवे के इंजीनियरिंग कारखाने में कर्मचारियों के मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु’ एप जांचने के पश्चात ही उन्हें कारखाने में प्रवेश की अनुमति दी जा रही

अहमदाबाद । गुजरात में साबरमती स्थित पश्चिम रेलवे के इंजीनियरिंग कारखाने में कर्मचारियों के मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु’ एप जांचने के पश्चात ही उन्हें कारखाने में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने रविवार को बताया कि वैश्विक महामारी “कोविड-19” को ध्यान में रखते हुए साबरमती स्थित पश्चिम रेलवे के इंजीनियरिंग कारखाने में बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। कर्मचारियों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रवेश द्वार पर चूने से घेरे बनाए गए हैं और पैडल मशीन की सहायता से साबुन एवं पानी से हाथ धुलवाने के पश्चात थर्मल गन से कर्मचारियों के शरीर का तापमान मापने तथा उनके मोबाइल फोन में ‘आरोग्य सेतु’ एप जांचने के पश्चात ही उसे कारखाने में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। कार्यस्थल को भी नियमित रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है।


