Top
Begin typing your search above and press return to search.

रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद डॉन 3 में फिर लौटेंगे शाह रुख खान? इस शर्त के साथ करेंगे वापसी

डॉन 3 की घोषणा के समय रणवीर सिंह को नए डॉन के तौर पर पेश किया गया था। फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता भी थी। हालांकि, अब रणवीर के इस प्रोजेक्ट से बाहर होने की खबरों ने पूरी तस्वीर बदल दी है।

रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद डॉन 3 में फिर लौटेंगे शाह रुख खान? इस शर्त के साथ करेंगे वापसी
X
मुंबई। बॉलीवुड की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजियों में से एक डॉन एक बार फिर सुर्खियों में है। अभिनेता रणवीर सिंह के डॉन 3 से अलग होने के बाद यह सवाल जोर पकड़ने लगा है कि क्या इस आइकॉनिक किरदार में अब दोबारा शाह रुख खान की वापसी होने जा रही है। फिल्मी गलियारों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक, किंग खान एक बार फिर डॉन की भूमिका निभाने को तैयार हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक अहम शर्त रखी है।

रणवीर सिंह के बाहर होते ही बदला माहौल

डॉन 3 की घोषणा के समय रणवीर सिंह को नए डॉन के तौर पर पेश किया गया था। फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता भी थी। हालांकि, अब रणवीर के इस प्रोजेक्ट से बाहर होने की खबरों ने पूरी तस्वीर बदल दी है। जैसे ही यह बात सामने आई, दर्शकों और फैंस के बीच शाह रुख खान की वापसी को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया।

क्या है शाह रुख खान की कथित शर्त?


इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, शाह रुख खान डॉन 3 में वापसी के लिए पूरी तरह से मना नहीं कर रहे हैं। लेकिन उनकी एक शर्त चर्चा में है। बताया जा रहा है कि शाह रुख चाहते हैं कि इस फिल्म से जवान के निर्देशक एटली भी किसी न किसी रूप में जुड़ें। कहा जा रहा है कि शाह रुख का मानना है कि एटली की सिनेमाई समझ, भव्य प्रस्तुति और मास अपील फिल्म को एक नए स्तर पर ले जा सकती है। जवान की जबरदस्त सफलता के बाद शाह रुख और एटली की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, ऐसे में डॉन 3 में इस क्रिएटिव कॉम्बिनेशन की उम्मीद फैंस को रोमांचित कर रही है।

फरहान अख्तर और एटली का संभावित तालमेल

डॉन 3 फरहान अख्तर के निर्देशन में बननी है और वे इस फ्रेंचाइजी के मूल क्रिएटर भी हैं। ऐसे में एटली की भूमिका क्या होगी को-डायरेक्टर, क्रिएटिव प्रोड्यूसर या किसी खास एक्शन और विज़न पार्ट में सहयोग इस पर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। फिलहाल यह सब अटकलों के दायरे में है और न ही फरहान अख्तर, न एटली और न ही शाह रुख खान की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

रणवीर सिंह ने क्यों छोड़ी डॉन 3?

रणवीर सिंह के डॉन 3 छोड़ने की वजह भी अब धीरे-धीरे सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी पिछली फिल्म धुरंधर के बाद अपने करियर की दिशा पर दोबारा विचार किया। रणवीर को लगा कि लगातार गैंगस्टर या अंडरवर्ल्ड से जुड़े किरदार निभाने से उनकी ऑन-स्क्रीन छवि एक जैसी बन सकती है। यही कारण है कि उन्होंने बैक-टू-बैक गैंगस्टर टाइप फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला किया।

नई प्राथमिकताएं, नया जॉनर

सूत्रों के अनुसार, रणवीर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म प्रलय पर फोकस कर रहे हैं, जो एक अलग जॉनर की फिल्म बताई जा रही है। वे अपने करियर में विविधता बनाए रखना चाहते हैं और हर बार दर्शकों को कुछ नया दिखाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसी सोच के चलते उन्होंने डॉन 3 जैसे बड़े प्रोजेक्ट से भी पीछे हटने में संकोच नहीं किया।

शाह रुख खान की वापसी से फैंस में उत्साह

शाह रुख खान के फैंस के लिए डॉन केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक यादगार किरदार है। डॉन (2006) और डॉन 2 (2011) में किंग खान के स्टाइल, डायलॉग और स्वैग ने इस किरदार को नई पहचान दी थी। रणवीर के बाहर होने के बाद अब अगर शाह रुख की वापसी होती है, तो यह फ्रेंचाइजी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।

फिलहाल अटकलों का दौर

हालांकि, यह साफ है कि अभी तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। डॉन 3 को लेकर चल रही चर्चाएं फिलहाल कयासों और सूत्रों पर आधारित हैं। शाह रुख खान इस समय अपनी फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं, जबकि फरहान अख्तर भी अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में लगे हुए हैं। ऐसे में किसी भी अंतिम फैसले में वक्त लग सकता है।

इंडस्ट्री की नजरें एक फैसले पर

अगर शाह रुख खान सच में डॉन 3 में लौटते हैं और एटली इस प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तो यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी मल्टी-हाइप प्रोजेक्ट्स में शामिल हो सकती है। फिलहाल दर्शकों को आधिकारिक ऐलान का इंतजार है, जो यह तय करेगा कि डॉन एक बार फिर वही पुराना, खतरनाक और स्टाइलिश चेहरा लेकर लौटेगा या फ्रेंचाइजी किसी नए रास्ते पर आगे बढ़ेगी।

इंतजार अभी बाकी

रणवीर सिंह के बाहर होने से डॉन 3 की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है। शाह रुख खान की संभावित वापसी और एटली की कथित एंट्री ने फैंस की उम्मीदें जरूर बढ़ा दी हैं, लेकिन जब तक आधिकारिक घोषणा नहीं होती, तब तक यह मामला अटकलों तक ही सीमित रहेगा। अब देखना यह है कि फरहान अख्तर इस फ्रेंचाइजी को किस दिशा में ले जाते हैं और क्या डॉन की दुनिया में किंग खान की धमाकेदार वापसी सच बन पाती है या नहीं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it