Begin typing your search above and press return to search.
फराह खान कब करेंगी निर्देशन में वापसी करेंगी, कुकिंग शो में किया खुलासा
फराह खान ने यह खुलासा अपने लोकप्रिय कुकिंग शो के एक नए एपिसोड के दौरान किया, जो इस बार अभिनेता नकुल मेहता के घर पर शूट किया गया। बातचीत के दौरान नकुल मेहता ने फराह की फिल्मों की चर्चा करते हुए कहा कि हिंदी सिनेमा में उस तरह की एंटरटेनिंग और भव्य फिल्मों की आज भी कमी महसूस होती है, जिनके लिए फराह खान जानी जाती हैं।

मुंबई। लंबे समय से फिल्म निर्देशन से दूर रहीं मशहूर फिल्मकार और कोरियोग्राफर फराह खान ने आखिरकार अपनी वापसी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। फराह खान ने साफ किया है कि वह इस साल के अंत तक अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगी। वर्षों से उनके प्रशंसक और फिल्म इंडस्ट्री उनसे यह सवाल करते आ रहे थे कि वह दोबारा निर्देशन की कमान कब संभालेंगी। अब फराह ने खुद इस राज से पर्दा उठा दिया है।
कुकिंग शो के दौरान हुआ बड़ा खुलासा
फराह खान ने यह खुलासा अपने लोकप्रिय कुकिंग शो के एक नए एपिसोड के दौरान किया, जो इस बार अभिनेता नकुल मेहता के घर पर शूट किया गया। बातचीत के दौरान नकुल मेहता ने फराह की फिल्मों की चर्चा करते हुए कहा कि हिंदी सिनेमा में उस तरह की एंटरटेनिंग और भव्य फिल्मों की आज भी कमी महसूस होती है, जिनके लिए फराह खान जानी जाती हैं। नकुल की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं फिल्में बनाऊंगी। अब मेरे बच्चे कॉलेज चले जाएंगे, तो मैं जरूर बनाऊंगी।" इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इंटरनेट मीडिया पर चल रही ‘वापस आओ फराह खान’ जैसी मुहिम ने उन्हें दोबारा फिल्म निर्देशन की ओर लौटने के लिए प्रेरित किया है।
"इस साल के अंत तक फिल्म शुरू कर दूंगी"
फराह खान ने आगे कहा, "जब सोशल मीडिया पर लोग लगातार कहते हैं कि वापस आओ फराह खान, तो मुझे भी लगता है कि अब समय आ गया है। मैं इस साल के अंत तक अपनी फिल्म शुरू कर दूंगी।" उनके इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि फराह खान का निर्देशन से लंबा ब्रेक अब खत्म होने वाला है। फराह ने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों के चलते उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में फिल्मों से दूरी बनाए रखी थी। अब जब उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं और कॉलेज जाने की तैयारी में हैं, तो वह फिर से अपने करियर पर पूरी तरह ध्यान देने के लिए तैयार हैं।
यूट्यूब नहीं छोड़ेंगी फराह
हालांकि फराह खान ने यह भी साफ कर दिया कि वह फिलहाल यूट्यूब प्लेटफॉर्म को छोड़ने वाली नहीं हैं। मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, "मैं यह प्लेटफॉर्म अभी नहीं छोड़ सकती, क्योंकि इसी की कमाई से मैं अपने बच्चों की फीस भरती हूं।" फराह का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जहां फैंस ने उनके ह्यूमर और बेबाकी की जमकर तारीफ की। बीते कुछ वर्षों में फराह खान ने यूट्यूब के जरिए दर्शकों से एक अलग तरह का जुड़ाव बनाया है और उनका कुकिंग शो खासा लोकप्रिय रहा है।
अगली फिल्म सिर्फ शाहरुख खान के साथ?
बातचीत के दौरान नकुल मेहता ने मजाक में फराह से पूछा कि क्या यूट्यूब ही उनकी अगली फिल्म को प्रोड्यूस करेगा। इस पर फराह ने बिना किसी लाग-लपेट के अपनी शर्त रख दी। उन्होंने कहा, "अगर मैं फिल्म का निर्देशन करूंगी, तो वह शाह रुख खान के साथ ही करूंगी, वरना मैं इंतजार करूंगी और यूट्यूब ही करती रहूंगी।" फराह का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि वह अपने अगले निर्देशन प्रोजेक्ट को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं। वह उसी तरह की बड़े पैमाने की एंटरटेनिंग फिल्म बनाना चाहती हैं, जिसके लिए वह और शाहरुख खान की जोड़ी जानी जाती है।
फराह और शाहरुख की सुपरहिट जोड़ी
गौरतलब है कि फराह खान और शाहरुख खान न सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, बल्कि उनकी प्रोफेशनल साझेदारी भी बेहद सफल रही है। फराह के निर्देशन में शाहरुख खान ने ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘ओम शांति ओम’ (2007) और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (2014) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की और आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। विशेष रूप से ‘ओम शांति ओम’ को फराह खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जाता है, जिसने न सिर्फ कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए, बल्कि हिंदी सिनेमा में म्यूजिकल और रेट्रो स्टाइल को नए सिरे से परिभाषित किया।
लंबे ब्रेक के बाद नई शुरुआत
फराह खान ने बतौर निर्देशक आखिरी बार 2014 में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ बनाई थी। इसके बाद उन्होंने निर्देशन से दूरी बना ली और टीवी शोज, रियलिटी कार्यक्रमों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहीं। इस दौरान उन्होंने कोरियोग्राफी और जज की भूमिका में भी खूब काम किया। फिल्मी दुनिया से लंबे समय तक दूर रहने के बावजूद फराह खान की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए उन्होंने खुद को नई पीढ़ी के दर्शकों से जोड़े रखा।
फैंस में उत्साह
फराह खान की वापसी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों में उत्साह देखने को मिला। लोग एक बार फिर फराह के निर्देशन में बड़े पर्दे पर शाहरुख खान को देखने की उम्मीद जता रहे हैं। हालांकि फराह ने अभी अपनी फिल्म की कहानी, कलाकारों या रिलीज टाइमलाइन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना तय है कि साल के अंत तक उनके नए प्रोजेक्ट की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि फराह खान की वापसी से हिंदी सिनेमा को एक बार फिर बड़े पैमाने की एंटरटेनमेंट फिल्मों की सौगात मिल सकती है।
Next Story


