Top
Begin typing your search above and press return to search.

खेसारी लाल यादव की फिल्म 'श्री 420' का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर अंदाज में मचाया धमाल

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं

खेसारी लाल यादव की फिल्म श्री 420 का ट्रेलर रिलीज, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर अंदाज में मचाया धमाल
X

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर धमाका करने को तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'श्री 420' का ट्रेलर मेकर्स ने रविवार को जारी किया। ट्रेलर ने आते ही दर्शकों के बीच धूम मचा दी।

इस फिल्म में खेसारी लाल के साथ मधु शर्मा और श्वेता महारा भी लीड रोल में नजर आएंगी। ट्रेलर में खेसारी का एक्शन से भरपूर और कॉमिक अवतार दोनों देखने को मिलता है। वह एक चतुर ठग बनकर अलग-अलग रूप में लोगों को चकमा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस ठगी के बीच जो ह्यूमर और कॉमेडी का तड़का है, वह दर्शकों को खूब गुदगुदा रहा है।

फिल्म का ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया। इस ट्रेलर की शुरुआत बेहद दिलचस्प तरीके से होती है और दमदार वॉयसओवर सुनाई देता है, "आप लोगों ने नटवरलाल का नाम तो सुना ही होगा, जिसने ताजमहल, लाल किला... राष्ट्रपति भवन तक बेच दिया...।''

यहीं से कहानी में ट्विस्ट शुरू होता है। इसके बाद खेसारी लाल यादव की धमाकेदार एंट्री होती है, जिन्हें ट्रेलर में 'आज के नटवरलाल... भईया राजन' कहा गया। इस दौरान बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'इनसे मिलिए, ये हैं आज के नटवरलाल भईया राजन... इनके मासूम चेहरे पर मत जाइए... बड़ी-बड़ी फेंकना तो इनकी फितरत है।'

ट्रेलर में खेसारी की चालाकियों की झलकियां दिखती हैं, जहां वे लोगों को चतुराई से चकमा देते नजर आते हैं। दूसरी ओर, उनकी हरकतों से वे खुद मुसीबतों में भी फंसते हैं, जिससे कहानी में कॉमेडी और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगता है।

साथ ही फिल्म में उनका रोमांटिक अंदाज और एक्शन अवतार भी देखने लायक है। यही वजह है कि ट्रेलर को रिलीज के कुछ ही घंटों में चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

फिल्म निर्माता मधु शर्मा और समीर आफताब हैं, जबकि निर्देशन की कमान प्रवीण कुमार गुडुरी ने संभाली है। फिल्म में खेसारी के अलावा संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल, निशा गुप्ता और उमाकांत राय जैसे दिग्गज कलाकार भी दमदार भूमिकाओं में नजर आएंगे।

खेसारी ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है और फैंस से ट्रेलर देखने और प्रतिक्रिया देने की अपील की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it