Top
Begin typing your search above and press return to search.

ब्रेकअप के बाद भी रिश्ते की अहमियत: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर और निजी जिंदगी पर तोड़ी चुप्पी

मलाइका ने साफ शब्दों में कहा कि वह फिलहाल किसी नए रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं। “जिस दिन मैं अगला कदम लेने के लिए तैयार रहूंगी, उस दिन दुनिया को खुद पता चल जाएगा। अभी नहीं।”

ब्रेकअप के बाद भी रिश्ते की अहमियत: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर और निजी जिंदगी पर तोड़ी चुप्पी
X
मुंबई। रिश्ते टूट सकते हैं, लेकिन उनसे जुड़े एहसास हमेशा साथ रहते हैं। मॉडल, डांसर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अभिनेता अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद पहली बार अपने दिल की बात खुलकर रखी है। उन्होंने न सिर्फ अपने पुराने रिश्ते, बल्कि अपने नाम से जुड़ रही नई लिंकअप की अफवाहों और निजी जिंदगी में दखल देने वाली मानसिकता पर भी बेबाक राय रखी है। मलाइका ने साफ किया कि भले ही उनका और अर्जुन का रिश्ता अब आगे नहीं बढ़ पाया, लेकिन वह आज भी उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं।

“समय हर जख्म भर देता है”

मलाइका ने कहा कि रिश्तों में गुस्सा, तकलीफ और नाराजगी किसी एक इंसान की कहानी नहीं होती, बल्कि यह जीवन का हिस्सा है। उनके शब्दों में, “मुझे लगता है कि गुस्सा और तकलीफ जीवन के किसी खास दौर में होती है और ऐसा हर किसी के साथ होता है। हम इंसान हैं और यह मानव स्वभाव का हिस्सा है। लेकिन समय के साथ हर जख्म भर जाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके और अर्जुन के बीच जो हुआ, वह इससे अलग नहीं था। इसके बावजूद वह मेरे लिए बहुत अहम हैं और मेरी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहेंगे।






निजी जिंदगी पर जरूरत से ज्यादा चर्चा पर नाराजगी
मलाइका ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर होने वाली लगातार चर्चाओं पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह अपने अतीत या भविष्य पर ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहतीं, क्योंकि उस पर पहले ही बहुत कुछ लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा, “मैं जानती हूं कि मैं जिस इंडस्ट्री में हूं, वहां इन चीजों के लिए तैयार रहना पड़ता है। लेकिन हमें भी यह अधिकार होना चाहिए कि हम अपनी निजी जिंदगी का कितना हिस्सा लोगों के सामने रखना चाहते हैं।” मलाइका ने आज के सोशल मीडिया दौर की हकीकत पर भी टिप्पणी की। “आज लोगों के पास हर चीज तक पहुंच है। हम कहीं जाते हैं, छींकते हैं, तो वह भी खबर बन जाती है।”

“मुझे अब कुछ साबित करने की जरूरत नहीं”
मलाइका का कहना है कि उनके रिश्तों पर हमेशा बातें होती रही हैं और वे सुर्खियों में बने रहे हैं। लेकिन अब वह जिंदगी के उस मोड़ पर हैं, जहां उन्हें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। “मेरी जिंदगी सिर्फ मेरी निजी जिंदगी तक सीमित नहीं है। मैं अब उस पड़ाव पर हूं, जहां मुझे वही करना है, जिससे मुझे खुशी मिले।” उन्होंने साफ कहा कि वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती हैं और बाहरी दबावों से खुद को प्रभावित नहीं होने देना चाहतीं।

नई लिंकअप की अफवाहों पर क्या बोलीं मलाइका?
अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के कुछ समय बाद मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह मुंबई में आयोजित स्पेनिश सिंगर एनरिक इग्लेसियस के कंसर्ट में एक व्यक्ति के साथ नजर आई थीं। इसके बाद उनके नाम को नए रिश्ते से जोड़ने की अटकलें तेज हो गईं। इस पर मलाइका ने समाज की उस सोच पर सवाल उठाया, जो किसी महिला को किसी पुरुष के साथ देखकर तुरंत निष्कर्ष निकाल लेती है।

उन्होंने कहा, “लोगों को बातें करना पसंद है। अगर आपको किसी के साथ देखा जाता है, तो वह बड़ा मुद्दा बन जाता है।” “हर किसी के साथ नाम जोड़ दिया जाता है।” मलाइका ने बताया कि उनके साथ यह पहली बार नहीं हुआ। “मैं जब भी बाहर जाती हूं, चाहे वह कोई पुराना दोस्त हो, शादीशुदा दोस्त हो, मैनेजर हो या कोई भी, मेरा नाम तुरंत उस व्यक्ति के साथ जोड़ दिया जाता है।” उन्होंने कहा कि वह इन बेवजह की बातों को तूल नहीं देना चाहतीं, क्योंकि इससे किसी का कोई भला नहीं होता।

परिवार की प्रतिक्रिया: “हम इन बातों पर हंसते हैं”
मलाइका ने यह भी बताया कि उनका परिवार इन अफवाहों को किस तरह लेता है। “हम इन चीजों पर हंसते हैं। मेरी मां मुझे फोन करके पूछती हैं कि यह कौन है? लोग किसके बारे में बातें कर रहे हैं?” उनके मुताबिक, अब उन्होंने इन सब बातों को गंभीरता से लेना ही छोड़ दिया है।

जब तैयार रहूंगी, दुनिया जान जाएगी
मलाइका ने साफ शब्दों में कहा कि वह फिलहाल किसी नए रिश्ते के लिए तैयार नहीं हैं। “जिस दिन मैं अगला कदम लेने के लिए तैयार रहूंगी, उस दिन दुनिया को खुद पता चल जाएगा। अभी नहीं।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें खुद को बेहतर बनाने के लिए समय चाहिए और वह फिलहाल अपनी जिंदगी को खुलकर जी रही हैं।


महिलाओं की निजी जिंदगी पर समाज की नजर

मलाइका का यह बयान सिर्फ उनके निजी अनुभव तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उस सामाजिक सोच पर भी सवाल उठाता है, जहां महिलाओं की निजी जिंदगी को सार्वजनिक संपत्ति मान लिया जाता है। किसी के साथ दिखना, दोस्ती करना या बाहर जाना भी रिश्ते की अफवाहों में बदल दिया जाता है।

परिपक्व सोच और आत्मविश्वास
मलाइका अरोड़ा का यह बयान एक परिपक्व सोच और आत्मविश्वास को दर्शाता है। उन्होंने साफ किया कि रिश्ते खत्म हो सकते हैं, लेकिन सम्मान और एहसास बने रहते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी जता दिया कि वह अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेंगी बिना दबाव, बिना जल्दबाजी। जब वक्त आएगा, तब दुनिया खुद जान जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it