Begin typing your search above and press return to search.
गोविंदा के अफेयर की अफवाहों पर सुनीता आहूजा का तीखा रिएक्शन: बोलीं—सबूत मिला तो कभी माफ नहीं करूंगी
सुनीता ने कहा, “2025 मेरे लिए बहुत बुरा साल था। उस समय हमारी फैमिली लाइफ में काफी परेशानियां चल रही थीं। मैं गोविंदा के बारे में भी कई ऐसी बातें सुन रही थी, जो मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही थीं।”

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। गोविंदा के कथित अफेयर की खबरों पर सुनीता आहूजा ने खुलकर और बेहद कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा है कि इस उम्र में गोविंदा का किसी भी तरह के अफेयर में पड़ना न सिर्फ गलत है, बल्कि इससे उनके बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। सुनीता ने चेतावनी भरे लहजे में यह भी कहा कि अगर उन्हें गोविंदा के खिलाफ कोई ठोस सबूत मिला, तो वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी।
‘2025 मेरे लिए बेहद खराब साल था’
सुनीता आहूजा ने हाल ही में मिस मालिनी को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि साल 2025 उनके लिए भावनात्मक रूप से बहुत मुश्किल रहा। सुनीता ने कहा, “2025 मेरे लिए बहुत बुरा साल था। उस समय हमारी फैमिली लाइफ में काफी परेशानियां चल रही थीं। मैं गोविंदा के बारे में भी कई ऐसी बातें सुन रही थी, जो मुझे बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही थीं।” उन्होंने आगे कहा कि हर उम्र की अपनी एक मर्यादा होती है और 63 साल की उम्र में इस तरह की खबरें सुनना बेहद दुखद है, खासकर तब जब बच्चे बड़े हो चुके हों।
‘हर चीज करने की एक उम्र होती है’
सुनीता आहूजा ने गोविंदा की उम्र का जिक्र करते हुए कहा कि इस पड़ाव पर इस तरह की चर्चाएं परिवार के लिए बेहद शर्मनाक और तकलीफदेह होती हैं। उनका कहना था, “मैं हमेशा कहती हूं कि हर चीज करने की एक उम्र होती है। 63 साल की उम्र में ऐसी बातें सुनना अच्छा नहीं लगता। बच्चे बड़े हो गए हैं, उन्हें भी यह सब परेशान करता है। यह सब बहुत गलत था।” सुनीता ने उम्मीद जताई कि आने वाला साल गोविंदा के लिए समझदारी लेकर आएगा। उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि 2026 में भगवान गोविंदा को सही समझदारी दें।”
‘बच्चे डिस्टर्ब होते हैं’
इंटरव्यू में सुनीता ने अपने बच्चों को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ता है। उन्होंने कहा, “मेरे बच्चे अब बड़े हो गए हैं। ऐसी बातों से बच्चे बहुत परेशान होते हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि यह तुम्हारी उम्र नहीं है।” सुनीता ने यह भी कहा कि गोविंदा को इस समय परिवार और बच्चों के भविष्य पर ध्यान देना चाहिए, न कि ऐसी बातों में उलझना चाहिए।
‘शुगर डैडी वाली सोच’ पर तीखी टिप्पणी
सुनीता आहूजा ने बातचीत के दौरान इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने वाली कुछ लड़कियों पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आजकल कई लड़कियां फिल्मों में काम पाने के लिए गलत इरादों से आगे बढ़ती हैं। सुनीता के शब्दों में, “आजकल क्या होता है, जो लड़कियां स्ट्रगल करने आती हैं, उन्हें एक शुगर डैडी चाहिए होता है, जो उनका खर्च चलाए। चेहरा दो कौड़ी का होता है, लेकिन हीरोइन बनना चाहती हैं।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसी लड़कियां बाद में ब्लैकमेल तक कर सकती हैं और इस जाल में फंसना एक बड़ी बेवकूफी है।
“ऐसी बहुत लड़कियां आती हैं। लेकिन तुम थोड़ी बेवकूफ हो। तुम 63 साल के हो चुके हो”।
‘सबूत मिला तो कभी माफ नहीं करूंगी’
सुनीता आहूजा ने साफ शब्दों में कहा कि अभी तक उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन अगर भविष्य में उन्हें गोविंदा के खिलाफ पुख्ता सबूत मिला, तो वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, “तुम्हारी एक अच्छी फैमिली है, सुंदर बीवी है, दो बड़े बच्चे हैं। 63 की उम्र में यह सब नहीं किया जा सकता। जवानी में किया हो तो ठीक है, जवानी में हम सब गलतियां करते हैं, लेकिन इस उम्र में नहीं।” सुनीता ने गोविंदा को याद दिलाया कि बेटी टीना की शादी करनी है और बेटे यश का करियर संवारना है, जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए।
गुस्से में दी कड़ी चेतावनी
इंटरव्यू के अंत में सुनीता का लहजा और भी सख्त हो गया। उन्होंने अपने गुस्से का जिक्र करते हुए गोविंदा को चेतावनी दी। सुनीता ने कहा, “जब किसी औरत का दिमाग घूम जाता है ना, तो मैं नेपाली हूं। मैं कुकरी निकाल दूं तो सबकी हालत खराब हो जाएगी।” उन्होंने स्पष्ट किया कि कुकरी तलवार नहीं, बल्कि नेपाली संस्कृति में कमर के पास रखा जाने वाला धारदार हथियार होता है। सुनीता ने कहा कि गोविंदा उनके गुस्से से अच्छी तरह वाकिफ हैं और पहले भी इसे झेल चुके हैं। उन्होंने कहा, इसलिए मैं कहती हूं, अब भी संभल जाओ, बेटा।
2025 में तलाक की खबरों से मचा था हड़कंप
गौरतलब है कि 2025 में गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई 2025 में सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दी थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह की खबरें सामने आईं और मामला शांत हो गया। इसी दौरान यह भी चर्चाएं रहीं कि गोविंदा का अफेयर एक मराठी एक्ट्रेस के साथ चल रहा है, हालांकि इस पर कभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
अब नजर गोविंदा की प्रतिक्रिया पर
सुनीता आहूजा के इस बेबाक और आक्रामक बयान के बाद एक बार फिर गोविंदा की निजी जिंदगी चर्चा के केंद्र में आ गई है। अब देखना यह होगा कि गोविंदा इस पूरे विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या यह मामला फिर से उनके रिश्ते में नई दरार पैदा करता है या दोनों इसे सुलझाने में कामयाब होते हैं।
Next Story


