'तू मेरी मैं तेरा' में अनन्या पांडे के साथ केमिस्ट्री को लेकर बोले कार्तिक आर्यन, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं'
बॉलीवुड में जब कोई जोड़ी एक बार साथ काम कर चुकी होती है और फिर लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटती है, तो उनके बीच का रिश्ता और काम करने का अनुभव हमेशा चर्चा का विषय बन जाता है

मुंबई। बॉलीवुड में जब कोई जोड़ी एक बार साथ काम कर चुकी होती है और फिर लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटती है, तो उनके बीच का रिश्ता और काम करने का अनुभव हमेशा चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही कुछ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के बीच देखने को मिल रहा है। दोनों फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में सात साल बाद फिर से साथ नजर आने वाले हैं।
2018 में दोनों ने पहली बार 'पति, पत्नी और वो' में साथ काम किया था, और अब फिल्म की रिलीज से पहले दोनों की केमिस्ट्री को लेकर काफी बातें हो रही हैं। गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कार्तिक ने अनन्या के साथ स्क्रीन शेयर करने के अनुभव को साझा किया।
कार्तिक ने कहा, ''मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अनन्या के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है और हर सीन में अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह असल में बहुत मेहनती हैं और उनके काम को देखकर सभी को प्रेरणा मिलती है।''
कार्तिक ने अनन्या के करियर को लेकर कहा, ''जब अनन्या इंडस्ट्री में आई थीं, तब भी बेहद आत्मविश्वासी थीं और अब एक बेहतरीन अदाकारा बन चुकी हैं। उन्होंने न केवल अभिनय का हुनर दिखाया, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी खुद को आगे बढ़ाया है। मैंने अनन्या को एक बेहतर इंसान के रूप में बढ़ते हुए देखा है, और यह अनुभव मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।''
उन्होंने बताया कि अनन्या निर्देशक की सलाह को अच्छे से अपनाती हैं और हर सीन में एक नई ऊर्जा लाती हैं।
'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने कार्तिक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''कार्तिक आर्यन काम के प्रति समर्पित हैं। वह पूरी टीम के साथ सहयोग करते हुए चलते हैं और हर किसी की मदद करते हैं।'
करण ने मजाक करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि कार्तिक को सोने का समय कब मिलता, क्योंकि वह दिन-रात फिल्म के काम में पूरी तरह लगे रहते हैं। उनकी मेहनत ने खुद मुझे हैरान कर दिया है।
अनन्या पांडे की प्रशंसा करते हुए करण जौहर ने कहा कि उन्होंने अनन्या के करियर को करीब से देखा है और यह देखकर बहुत गर्व महसूस होता है कि उन्होंने समय के साथ कितनी तरक्की की है। अनन्या ने प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाई है, और उनकी उपलब्धियां किसी भी कलाकार के लिए प्रेरणादायक हैं।
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर, यानी क्रिसमस, को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


