Begin typing your search above and press return to search.
नूपुर सैनन–स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में सलमान खान की धांसू एंट्री, सितारों का लगा जमावड़ा
रिसेप्शन की सबसे बड़ी हाईलाइट सलमान खान की मौजूदगी रही। सलमान ने अपनी धांसू एंट्री से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। खुद स्टेबिन बेन ने सलमान खान का स्वागत किया।

मुंबई/उदयपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सैनन अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। नूपुर ने मशहूर गायक स्टेबिन बेन के साथ उदयपुर में भव्य अंदाज में सात फेरे लिए। शादी के बाद मुंबई में आयोजित ग्रैंड रिसेप्शन ने इस जश्न को और खास बना दिया, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। खास बात यह रही कि सुपरस्टार सलमान खान की मौजूदगी ने रिसेप्शन की रौनक दोगुनी कर दी।
उदयपुर में शुरू हुआ शादी का जश्न
नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन की शादी की रस्में 9 जनवरी से शुरू हुई थीं। पहले दिन हल्दी समारोह आयोजित किया गया, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त शामिल हुए। इसके बाद शाम को संगीत समारोह हुआ, जहां दोनों परिवारों ने जमकर डांस और मस्ती की। उदयपुर की खूबसूरत लोकेशन और शाही माहौल ने शादी को और यादगार बना दिया।
दो रीति-रिवाजों से हुई शादी
नूपुर और स्टेबिन की शादी की सबसे खास बात यह रही कि दोनों ने एक-दूसरे की परंपराओं का सम्मान करते हुए दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से विवाह किया। पहले कैथोलिक रीति-रिवाजों से शादी संपन्न हुई, इसके बाद हिंदू परंपराओं के अनुसार फेरे लिए गए। इस खूबसूरत मेल ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हुए।
मुंबई में हुआ ग्रैंड रिसेप्शन
शादी के बाद यह नया जोड़ा अपने परिवार के साथ मुंबई लौटा, जहां एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया। यह रिसेप्शन बॉलीवुड सितारों से सजा नजर आया। मीडिया और पैपराजी की मौजूदगी में नूपुर और स्टेबिन ने मेहमानों का स्वागत किया और रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री दी।
सलमान खान ने जीता सबका दिल
रिसेप्शन की सबसे बड़ी हाईलाइट सलमान खान की मौजूदगी रही। सलमान ने अपनी धांसू एंट्री से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। खुद स्टेबिन बेन ने सलमान खान का स्वागत किया। सलमान ने पहले स्टेबिन के साथ अकेले फोटो खिंचवाई और फिर नूपुर के आने पर दोनों को साथ में शादी की बधाई दी। सलमान खान ने अपने खास अंदाज में नूपुर और स्टेबिन को शुभकामनाएं दीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस सलमान की इस सादगी और अपनापन भरी मौजूदगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
कृति सैनन और कबीर बहिया भी रहे मौजूद
रिसेप्शन में कृति सैनन भी अपनी बहन के खास दिन पर पूरी तरह शामिल नजर आईं। कृति हरे रंग की मखमली साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। वह हर पल नूपुर का ख्याल रखती नजर आईं। दोनों बहनों ने पैपराजी के सामने साथ में पोज भी दिए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं। इसी दौरान कृति सैनन के बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी रिसेप्शन में नजर आए। कृति और कबीर के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दोनों को एक साथ देखा जा सकता है। हालांकि, दोनों की तरफ से अब तक रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उनकी मौजूदगी ने चर्चाओं को और तेज कर दिया है।
रिसेप्शन में नूपुर–स्टेबिन का शाही लुक
रिसेप्शन पार्टी में नूपुर सैनन लाल रंग के खूबसूरत दुल्हन के लहंगे में नजर आईं। उन्होंने मैचिंग चूड़ियां पहनी थीं और बालों में सलीके से जूड़ा बनाया हुआ था, जो उनके लुक को और निखार रहा था। वहीं, स्टेबिन बेन काले रंग की शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। दोनों का रॉयल अंदाज मेहमानों और फैंस को खूब पसंद आया।
सितारों से सजी शाम
नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे शामिल हुए। अंगद बेदी अपनी पत्नी नेहा धूपिया के साथ पहुंचे। इसके अलावा जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर, निर्माता रमेश तौरानी और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर भी इस खास मौके का हिस्सा बने। सभी सेलेब्स ने नए जोड़े को शादी की शुभकामनाएं दीं और इस खुशी के पल को यादगार बना दिया।
सोशल मीडिया पर छाया रिसेप्शन
नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सलमान खान की एंट्री, कृति सैनन की मौजूदगी और कपल का शाही अंदाज हर पहलू फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
यादगार बना खास दिन
उदयपुर की शाही शादी से लेकर मुंबई के सितारों से सजे ग्रैंड रिसेप्शन तक, नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन की शादी हर मायने में खास रही। परिवार, दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्स की मौजूदगी ने इस जश्न को और भी यादगार बना दिया। अब फैंस इस नए जोड़े की आगे की जिंदगी के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Next Story


