Begin typing your search above and press return to search.
मृणाल ठाकुर–धनुष की शादी की चर्चा तेज, वैलेंटाइंस डे पर शादी के बंधन में बंधने की अटकलें
मृणाल ठाकुर और धनुष के रिश्ते की चर्चा पहली बार तब सामने आई थी, जब धनुष फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के प्रीमियर में बतौर खास मेहमान नजर आए थे। उस दौरान दोनों की नजदीकियों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगी थीं।

मुंबई। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के गलियारों में एक बार फिर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (33) और मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेता धनुष (42) के कथित रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार खबरें सिर्फ अफेयर तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इन्हें शादी से जोड़कर देखा जा रहा है। फिल्मी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मृणाल और धनुष इस साल वैलेंटाइंस डे के मौके पर शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि, इन दावों पर दोनों कलाकारों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
निजी समारोह में शादी की अटकलें
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है कि अगर यह शादी होती है, तो समारोह बेहद निजी रखा जाएगा। कथित तौर पर इसमें केवल दोनों कलाकारों के करीबी परिजन और कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल होंगे। किसी बड़े रिसेप्शन या भव्य आयोजन की बजाय, सादगीपूर्ण तरीके से शादी करने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि तारीख नजदीक होने के कारण दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स से जुड़ी व्यस्तताओं को जल्द निपटाने में लगे हुए हैं, ताकि इस खास मौके के लिए समय निकाल सकें।
प्रीमियर से शुरू हुई चर्चाएं
मृणाल ठाकुर और धनुष के रिश्ते की चर्चा पहली बार तब सामने आई थी, जब धनुष फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के प्रीमियर में बतौर खास मेहमान नजर आए थे। उस दौरान दोनों की नजदीकियों को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगने लगी थीं। तस्वीरों और वीडियो में दोनों की सहजता और आपसी तालमेल ने लोगों का ध्यान खींचा, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठने लगे।
मृणाल ने दी थी दोस्ती की सफाई
जब इन अफवाहों ने जोर पकड़ा था, तब मृणाल ठाकुर ने सामने आकर सफाई दी थी। उन्होंने साफ कहा था कि वह और धनुष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। मृणाल ने यह भी स्पष्ट किया था कि सन ऑफ सरदार 2 के प्रीमियर में धनुष की मौजूदगी अभिनेता अजय देवगन के कहने पर थी और इसका उनके निजी रिश्ते से कोई लेना-देना नहीं है। उस समय मृणाल की इस प्रतिक्रिया से अफवाहों पर कुछ हद तक विराम भी लग गया था।
साथ दिखने से फिर बढ़ीं अटकलें
हालांकि, इसके बाद दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया, जिससे चर्चाएं दोबारा तेज हो गईं। मृणाल धनुष की फिल्म तेरे इश्क में से जुड़े कई कार्यक्रमों और समारोहों में नजर आईं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी दोनों के बीच नजदीकी को लेकर संकेत खोजे जाने लगे। मृणाल द्वारा धनुष की बहनों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना भी लोगों की नजर में आया, जिसे कई लोग उनके रिश्ते से जोड़कर देखने लगे।
शादी की खबरों पर चुप्पी
अब जब शादी की खबरें सामने आई हैं, तो दोनों कलाकारों की चुप्पी ने अटकलों को और हवा दे दी है। न मृणाल ठाकुर और न ही धनुष ने इन दावों पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया है। हालांकि, धनुष से जुड़े एक करीबी सूत्र ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए इसे महज अफवाह बताया है। सूत्र का कहना है कि ऐसी खबरों को बिना पुष्टि के तूल नहीं दिया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर संकेत?
इसी बीच, मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने घर पर हैं। कुछ प्रशंसकों ने इसे शादी की तैयारियों से जोड़कर देखा, जबकि कुछ का मानना है कि यह सिर्फ एक सामान्य पोस्ट है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के बाद भी चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
प्रशंसकों में उत्सुकता
मृणाल ठाकुर और धनुष दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत फैन फॉलोइंग रखते हैं। मृणाल ने सीता रामम, सुपर 30 और बाटला हाउस जैसी फिल्मों से अलग पहचान बनाई है, जबकि धनुष साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। ऐसे में अगर दोनों के रिश्ते और शादी की खबरें सच साबित होती हैं, तो यह फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी शादियों में से एक मानी जाएगी।
धनुष पूर्व पत्नी ऐश्वर्या से दो साल छोटे
एक रिपोर्ट के अनुसार, जब ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष की शादी हुई थी, तब ऐश्वर्या 23 साल की थीं और धनुष 21 साल के थे। इस कपल ने 2004 में शादी की थी। अगर रिपोर्ट सच मानी जाए, तो इस पूर्व कपल के बीच उम्र का फासला दो साल का था।
अफवाह या आने वाला सरप्राइज?
फिलहाल, मृणाल ठाकुर और धनुष की शादी को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। एक ओर जहां सूत्रों के हवाले से वैलेंटाइंस डे पर शादी की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर करीबी लोग इन खबरों को अफवाह बता रहे हैं। जब तक दोनों कलाकार खुद सामने आकर कुछ नहीं कहते, तब तक यह तय कर पाना मुश्किल है कि यह खबरें महज कयास हैं या फिर किसी बड़े सरप्राइज की भूमिका। फिल्मी दुनिया में अक्सर रिश्तों और शादियों को लेकर ऐसी चर्चाएं चलती रहती हैं, लेकिन सच्चाई सामने आने में वक्त लगता है। अब सबकी नजर मृणाल ठाकुर और धनुष पर टिकी है कि वे इन अटकलों पर कब और क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
Next Story


