करण वाही–जेनिफर विंगेट की शादी की अफवाहों पर लगा विराम, अभिनेता ने बताया ‘फेक न्यूज’
पिछले कुछ समय से करण वाही और जेनिफर विंगेट को कई मौकों पर साथ देखा गया। कभी किसी इवेंट में तो कभी दोस्तों की महफिल में दोनों की मौजूदगी ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ और चल रहा है और जल्द ही शादी की घोषणा हो सकती है।

मुंबई। टीवी और सिनेमा जगत में जब भी किसी अभिनेता और अभिनेत्री को बार-बार साथ देखा जाता है, तो उनके निजी रिश्तों को लेकर अटकलें लगना आम बात है। हाल के दिनों में कुछ ऐसा ही अभिनेता करण वाही (39) और अभिनेत्री जेनिफर विंगेट (40) के साथ हुआ। दोनों की लगातार साथ मौजूदगी और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के बाद इंटरनेट मीडिया पर उनकी शादी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि अब इन अटकलों पर खुद करण वाही ने सामने आकर विराम लगा दिया है और साफ शब्दों में इन्हें अफवाह और फेक न्यूज करार दिया है।
सोशल मीडिया पर उड़ीं शादी की खबरें
पिछले कुछ समय से करण वाही और जेनिफर विंगेट को कई मौकों पर साथ देखा गया। कभी किसी इवेंट में तो कभी दोस्तों की महफिल में दोनों की मौजूदगी ने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर कुछ और चल रहा है और जल्द ही शादी की घोषणा हो सकती है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और ऑनलाइन पोर्टल्स ने तो बिना किसी आधिकारिक पुष्टि के ही दोनों की कथित शादी को लेकर खबरें चला दीं, जिससे अफवाहों को और हवा मिल गई।
करण वाही ने खुद तोड़ी चुप्पी
इन तमाम चर्चाओं के बीच आखिरकार करण वाही ने खुद सामने आकर सच्चाई रखी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इन खबरों को खारिज करते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया दी। करण ने लिखा, “मुफ्त की पब्लिसिटी के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।” उनके इस बयान से साफ हो गया कि वह इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और इसे महज बिना तथ्यों के फैलाया गया शोर मानते हैं।
‘कुछ रिश्ते प्यार से भी बड़े होते हैं’
करण वाही यहीं नहीं रुके। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ये जवानी है दीवानी का एक सीन साझा किया, जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने फिल्म का मशहूर डायलॉग लिखा-“कुछ रिश्ते प्यार से भी बड़े होते हैं।” इस पोस्ट के जरिए करण ने संकेत दिया कि जेनिफर विंगेट के साथ उनका रिश्ता गहरी दोस्ती और आपसी सम्मान का है, न कि शादी या रोमांटिक रिलेशनशिप का। उनके इस अंदाज को फैंस ने भी पसंद किया और कई लोगों ने इसे अफवाहों को सलीके से जवाब देने वाला कदम बताया।
सालों पुरानी है दोनों की दोस्ती
करण वाही और जेनिफर विंगेट की दोस्ती कोई नई नहीं है। दोनों ने टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘दिल मिल गए’ में साथ काम किया था। इसी शो से दोनों को बड़ी पहचान मिली और दर्शकों ने उनकी केमिस्ट्री को काफी सराहा। इसके बाद दोनों वेब सीरीज ‘रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी’ में भी साथ नजर आए। इस सीरीज में भी उनकी जोड़ी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिससे एक बार फिर उनकी ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग चर्चा में आ गई। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि करण और जेनिफर के बीच हमेशा से एक सहज और मजबूत दोस्ती रही है, जो समय के साथ और गहरी हुई है।
फैंस के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया
करण के बयान के बाद जहां कई फैंस ने राहत की सांस ली, वहीं कुछ लोग अब भी उनकी जोड़ी को पसंद करते हुए भविष्य में किसी और रूप में साथ देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने लिखा कि करण ने बड़े सलीके से अफवाहों का जवाब दिया, जबकि कुछ ने कहा कि सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी को लेकर जल्दबाजी में निष्कर्ष निकालना ठीक नहीं।
जेनिफर विंगेट की चुप्पी
इस पूरे मामले पर जेनिफर विंगेट ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उन्होंने न तो शादी की अफवाहों पर टिप्पणी की है और न ही करण के बयान पर कोई पोस्ट साझा किया है। इंडस्ट्री में माना जा रहा है कि वह इन खबरों को तवज्जो न देकर चुप रहना ही बेहतर समझ रही हैं।
पहले भी उड़ चुकी हैं अफवाहें
यह पहली बार नहीं है जब करण वाही या जेनिफर विंगेट का नाम किसी सह-कलाकार के साथ जोड़ा गया हो। टीवी इंडस्ट्री में दोनों ही कलाकारों की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और ऐसे में उनके निजी जीवन को लेकर अटकलें लगती रहती हैं। लेकिन अक्सर ये कयास बिना किसी ठोस आधार के ही खत्म हो जाते हैं।
दोस्ती पर भारी पड़ी अफवाहें
करण वाही के स्पष्ट बयान के बाद इतना तो तय हो गया है कि फिलहाल उनकी और जेनिफर विंगेट की शादी को लेकर चल रही चर्चाएं महज अफवाह हैं। करण ने जिस सादगी और मजाकिया अंदाज में इन खबरों को नकारा, उससे यह साफ संदेश गया कि हर साथ दिखने वाली जोड़ी को रिलेशनशिप के दायरे में बांधना जरूरी नहीं। फिलहाल दोनों कलाकार अपने-अपने काम में व्यस्त हैं और उनकी दोस्ती उसी सहज रूप में कायम है, जैसी सालों से रही है।


